बोरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बताया कि एक मरीज गदिया (55) पिता मांगतिया चौहान की हालत बिगड़ते देख उसे झाबुआ जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां रविवार रात उसकी मौत हो गई। वहीं दो अन्य मौत धार जिले में हुई। जिनके नाम नसरू पिता अमरसिंह और काली बाई हैं। 9 लोगों को बोरी स्वास्थ्य केंद्र व दो बच्चों समेत 4 को धार अस्पताल भेजा गया। जहां उनकी स्थिति अभी बेहतर है।
ताड़ी में कीटनाशक मिले होने की आशंका
बोरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अमित दलाल के मुताबिक ताड़ी में कीटनाशक मिले होने की आशंका है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ताड़ के पेड़ के नीचे कीटनाशक के पाउच पड़े दिख रहे हैं। जोबट SDOP नीरज नामदेव ने बताया कि जानकारी मिलने पर हम मौके पर पहुंचे। मामला दर्ज कर लिया है।
Post a Comment