Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Day 2: धमाल मचा रही है ‘तू झूठी मैं मक्कार’, जानिए कितना रहा अब तक का कलेक्शन

Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Day 2: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 8 मार्च को रिलीज हो गई। फिल्म को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं। ऐसे में फिल्म के कलेक्शन से लेकर उसके रिव्यू पर सबकी नजरें टिकी हैं। आइए डालते हैं फिल्म के कलेक्शन पर एक नजर-

खचाखच भरे दिखे सिनेमाघर (Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 2)

‘तू झूठी मैं मक्कार’ के मेकर्स ने फिल्म को होली के दिन रिलीज करने का फैसला किया औऱ देखा जाए तो उनका यह फैसला सही साबित होता दिखाई दे रहा है। सिनेमा हॉल खचाखच भरे दिखाई दिए। लोगों में फिल्म को लेकर क्रेज भी देखने को मिला। दरअसल शाहरुख खान की पठान के बाद रिलीज हुई लगभग सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। ऐसे में लव रंजन की बनाई इस फिल्म को लोगों ने अपना प्यार दिखाया।

नजर आए ये स्टार्स

अब बात कर लेते हैं फिल्म के करेक्टर के बारे में तो रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की खूबसूरत केमिस्ट्री लोगों के दिलों में उतर गई। इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा मुख्य भूमिका में अनुभव सिंह बस्सी नजर आए। इसके अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर, हसलीन कौर, राजेस जैस, आयशा राजा मिश्रा भी अहम भूमिका में नजर आए। फिल्म का म्यूजिक प्रीतम दा ने दिया है।

क्रिटिक्स से मिला अच्छा रिस्पॉन्स

क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक का इस फिल्म को बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला। बुधवार को इस फिल्म की ओपनिंग जहां 15.73 करोड़ के आसपास हुई तो वहीं गुरुवार को इस फिल्म का कलेक्शन लगभग 10 करोड़ के आसपास हुआ। कुल मिलाकर कहें तो बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अब तक 25.73 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि वीकेंड के खत्म होते-होते फिल्म 70 से 80 करोड़ की कमाई कर सकती है।

95 करोड़ के आसपास रहा फिल्म का बजट

दरअसल फिल्म का बजट लगभग 95 करोड़ है और जिस तरह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल रही है, उससे देखते हुए ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि फिल्म अपने बजट के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है।
बता दें कि फिल्म के निर्देशक लव रजंन वहीं हैं जिन्होने कार्तिक आर्यन के करियर को ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के साथ एक नया मुकाम दिया है।

The post Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Day 2: धमाल मचा रही है ‘तू झूठी मैं मक्कार’, जानिए कितना रहा अब तक का कलेक्शन appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments