Tu Jhoothi Main Makkaar: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लेकर काफी चर्चाएं हैं। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर पहले, दूसरे दिन में तहलका मचा दिया। फिल्म को मिले अच्छे रिस्पॉन्स से लग रहा था कि अभी यह थियेटर में कुछ दिन और रुकने वाली है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रिलीज के 6 दिन बाद ही फिल्म को झटका लग गया है। 5 दिन के बाद अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन एक दम से गिर गया है। आइए डालते हैं एक नजर-
पहली बार साथ नजर आए रणबीर और श्रद्धा
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) को लेकर काफी चर्चा है। पहली बार इस जोड़ी को साथ में स्क्रीन में देखा गया था। फिल्म की रिलीज के पहले से ही लोगों में इसे लेकर बिज बना हुआ था और आखिरकार फिल्म ने स्क्रीन पर कमाल भी दिखाया।
5 दिन में पार किया 70 करोड़ का आंकड़ा
होली के दिन रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों ने काफी प्यार दिया। बतौर रिजल्ट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कोई कमी नहीं छोड़ी। रणबीर कपूर की फिल्म 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है लेकिन फिल्म की कमाई में छठे दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
#TJMM collections all India nett:
Wednesday: 15.73 cr
Thursday: 10.34 cr (34% drop)
Friday: 10.52 cr (2% jump)
Saturday: 16.57 cr (57% jump)
Sunday: 17.08 cr (3% jump)
Monday: 7 cr
Domestic Total: 77.24 cr nett#TuJhootiMainMakkaar #RanbirKapoor #ShraddhaKapoor https://t.co/4dkR44O7bf pic.twitter.com/sDDgEjDspJ— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 13, 2023
ये रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, तू झूठी मैं मक्कार ने छठे दिन यानी सोमवार को 7 करोड़ की कमाई की है। जबकि फिल्म का कुल कलेक्शन 77.24 करोड़ नेट हो गया है, जो कि फिल्म की कास्ट के लिए अच्छा और बुरा दोनों है।
कमाई की बात करें तो पहले दिन 15.71 करोड़, दूसरे दिन 10.34 करोड़, तीसरे दिन 10.52 करोड़, चौथे दिन 16.57 करोड़ और पांचवे दिन 17.08 करोड़ की कमाई की थी। वहीं वीकेंड के बाद कुल कलेक्शन 70 करोड़ से ज्यादा हो गया था, लेकिन सोमवार को आइ भारी गिरावट ने फैंस को हैरान कर दिया है।
The post Tu Jhoothi Main Makkaar: 5 दिन बाद फीकी पड़ गई ‘तू झूठी मैं मक्कार’, धड़ाम हुआ बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment