Swara Bhasker Reception: स्वरा भास्कर और फहद का बरेली में ग्रैंड रिसेप्शन, एक्ट्रेस के लहंगे पर क्यों टिकी सबकी नजरें ?

Swara Bhasker Reception: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का कल रात बड़ी धूम-धाम से बरेली में ग्रैंड रिसेप्शन हुआ। रिसेप्शन में फहद अहमद के रिश्तेदार और दोस्तों ने पार्टी में शिरकत की। इस पार्टी में सिर्फ करीबी ही नहीं बल्कि कई नेताओं की भी मौजूदगी रही। इस दौरान कपल की रिसेप्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बड़ी धूम-धाम से हुई शादी और रिसेप्शन (Swara Bhasker Reception)

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं। वजह है लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड फहद अहमद से उनकी शादी। बता दें कि कपल ने 16 फरवरी को कोर्ट मैरिज करके सबको चौंका दिया था। खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी दी थी। जिसके ठीक 1 महीने बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ दिल्ली में स्वरा भास्कर की नानी के फॉर्म हाउस पर ट्रेडिशन को फॉलो करते हुए शादी की।

दिल्ली के बाद बरेली में हुआ ग्रैंड रिसेप्शन (Reception in Bareilly)

शादी के बाद स्वरा के दो रिसेप्शन हुए जिसमें से एक दिल्ली में और दूसरा फहद के शहर बरेली में हुआ। कल देर रात बरेली में हुए इस रिसेप्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस रिसेप्शन में जिस चीज ने सबका सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वह था स्वरा भास्कर का लहंगा। उनके वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें स्वरा भास्कर का लुक किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।

एक्ट्रेस ने शेयर की फोटोज (Swara Bhaker Instagram)

खुद स्वरा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बेज लहंगे में अपने फोटोशूट की एक झलक भी फैंस के साथ शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “आश्चर्यजनक @alixeeshantheatrestudio की एक झलक। लहंगा जो @alixeeshanempire ने बनाया है और सरहद के उस पार से मुझे भेजा है! इसे संभव बनाने के लिए @natrani को विशेष धन्यवाद!”

jagran

अब लोग सबकुछ भूल कर स्वरा भास्कर के लहंगे की बाते करने में जुट गए हैं। जहां एक तरफ लोग उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी ओर सरहद पार से लंहगे का चुनाव करने के लिए उनकी ट्रोलिंग भी शुरू हो गई हैं।

The post Swara Bhasker Reception: स्वरा भास्कर और फहद का बरेली में ग्रैंड रिसेप्शन, एक्ट्रेस के लहंगे पर क्यों टिकी सबकी नजरें ? appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments