Shraddha Das: एक्ट्रेस श्रद्धा दास आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 4 मार्च 1987 के दिन मुंबई में हुआ था। बंगाली परिवार से ताल्लुक रखने वाली श्रद्धा दास ने अब तक 40 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाई हैं। हालांकि उन्हें वह पहचान अभी तक नहीं मिली जिसकी वे हकदार हैं।
आज उनके बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें-
बनना चाहती थी पत्रकार
एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली श्रद्धा दास शुरू से एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती थी। श्रद्धा को पत्रकारिता में दिलचस्पी थी और इसके लिए उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से इसमे स्नातक भी किया लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टिंग के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंने तेलुगु फिल्म सिद्धु फ्रॉम सिकाकूलम से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की।
इन फिल्मों ने दिखाया अपना दम
अपने अब तक के करियर में एक्ट्रेस ने 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिसमें बॉलीवुड की कईं फिल्में भी शामिल हैं। साउथ के साथ ही साथ उन्होंने ग्रेट ग्रैंड मस्ती, दिल तो बच्चा है जी, सनम तेरी कसम, लाहौर, आर्य 2 जैसी कई फिल्मों में काम किया है। आज श्रद्धा दास को उनकी एक्टिंग के साथ ही साथ उनकी बोल्डनेस के लिए भी जाना जाता है। इतना ही नहीं उन्हें कई बार अपनी बेबाकी के चलते सुर्खियों में भी देखा गया है।
ये भी पढ़ेंः Hollywood Spotlight Award: आलिया भट्ट के घर आई एक और खुशखबरी, फैंस देने लगे बधाई
बेबाकी के चलते सुर्खियों में रहीं एक्ट्रेस
बता दें कि उनका नाम एक बाद सोनू निगम के चलते सुर्खियों में रहा था। दरअसल सोनू निगम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आजान को लेकर भी एक ट्वीट किया था। सिंगर ने लिखा था, ‘ऊपर वाला सबको सलामत रखे। मैं मुस्लिम नहीं हूं, लेकिन मुझे आजान की आवाज से सुबह-सुबह उठना पड़ा। आखिर कब तक इन धर्म-जाति के दबाव में हमको रहना पड़ेगा।
किया था पलटवार
बस फिर क्या था उनके इस ट्वीट पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। इस लिस्ट में श्रद्धा दास का नाम भी शामिल था। उन्होंने अपने फेसबुक पर इस बात के जवाब में लिखा था कि ‘मुझे अपने घर पर आजान मुश्किल से सुनाई देती है। मुझे इस आवाज से आज तक तो कभी परेशानी नहीं हुई।
मैं उनके घर के पास ही रहती हूं, लेकिन अजीब बात हैं मैंने अपने घर पर सुबह के आजान की आवाज कभी सुनाई नहीं दी, वो मुश्किल से ही सुनाई देती है। मैंने सुना है कि सोनू ने अपना सर मुंडवा लिया। पहली बार हमारे घर के बाहर बहुत ज्यादा ट्रैफिक था। बस फिर क्या था उनके इतना पोस्ट करने भर से ही वे सुर्खियों में आ गईं थी। हालांकि उन्होंने बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दिया था।
The post Shraddha Das: जब सिंगर पर किया था श्रद्धा निगम ने पलटवार, आज बर्थडे पर जानिए दिलचस्प किस्सा appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment