Sana Khan:एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकी सना खान जल्द ही मां बनने वाली हैं। खुद सना खान ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि सना खान ने चार साल पहले मुफ्ती अनस सैयद के साथ गुपचुप तरीके से निकाह किया था। अब उसके बाद वह एक बार फिर इस खबर से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
कपल ने किया खुलासा (Sana Khan)
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस सना खान जल्द ही मां बन जाएंगी। सना और उनके शौहर मुफ्ति अनस सैयद (Mufti Anas Saiyad) ने हाल ही में फैंस को गुड न्यूज दी है। एक इंटरव्यू में कपल ने इस गुड न्यूज का खुलासा किया और बताया कि वह जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। इससे पहले खुद सना खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने इस पर खुलकर कोई बात नहीं की थी लेकिन इसकी तरफ इशारा जरूर किया था।
सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट (Sana Khan Instagram)
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि – ‘अल्हम्दुलिल्लाह, आज हम बहुत खुश हैं। ये उमरा किसी कारण से हमारे लिए बहुत खास है। इंशाअल्लाह बहुत जल्दी ही हम इसे सभी के साथ शेयर करेंगे। बस अल्लाह इसे और आसान बनाए।’
बस फिर क्या था सना खान की इस पोस्ट के बाद लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि वह मां बनने वाली हैं। लोग कमेंट सेक्शन में भर-भर के मैसेजेस और विशेज देने लगा। अब एक इंटरव्यू के दौरान कपल ने इस बात पर पुष्टि दे दी है।
शोबिज की दुनिया को कह दिया था अलविदा
बता दें कि कुछ साल पहले सना खान ने ऐलान किया था कि वह शोबिज की दुनिया से दूर जाकर अल्लाह पर ध्यान लगाना चाहती हैं। उनकी इस खबर से सोशल मी़डिया पर हलचल मच गई थी। उसके कुछ समय बाद ही सना खान ने अनस सैयद के साथ निकाह कर लिया था। इस निकाह की खबर उन्होंने किसी को लगने नहीं दी थी और बेहद ही गुपचुप अंदाज में उन्होंने शादी करके सबको फिर से हैरान कर दिया था। अब शादी के तीन साल बाद वे मां बनने वाली हैं।
The post Sana Khan: सना खान बनने वाली हैं मां, कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर किया था इशारा appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment