मधु मंटेना की आने वाली फिल्म 'रामायण' इन दिनों काफी चर्चा में है। जब से 'रामायण' का एलान हुआ है, तभी से फिल्म देश की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है। जहां पहले खबरें आई थीं कि रणबीर कपूर इस फिल्म में राम भगवान के किरदार में होंगे, वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, साई पल्लवी को फिल्म में सीता की भूमिका निभाने के लिए साइन कर लिया गया है। इस खबर के आते ही साई पल्लवी के सभी फैंस काफी खुश हो गए हैं।
साई निभाएंगी रामायण में सीता का किरादार?
इस समय निर्माता मधु मंटेना की रामायण की कास्टिंग को लेकर जोरदार चर्चा हो रही है। दरअसल, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की कास्टिंग और दिलचस्प हो गई है। गपशप है कि तमिल और तेलुगू सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक साई पल्लवी, मंटेना की भव्य रामायण के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। हालांकि, न तो अभी इसको लेकर किसी तरह का एलान किया गया है और न ही अभिनेत्री ने रिपोर्ट्स पर कोई प्रतिक्रिया दी है।
दीपिका का पत्ता हुआ साफ
बीते दिनों रिपोर्ट्स आई थीं कि, निर्माता सीता का किरदार निभाने के लिए दीपिका पादुकोण से बात कर रहे हैं। लेकिन अभिनेत्री उसी प्रोडक्शन हाउस के लिए द्रौपदी की भूमिका निभाने वाली हैं, इसके चलते उनके नाम पर मुहर नहीं लगी है। खबरें हैं कि 'रामायण' के निर्माता साईं को सीता की भूमिका निभाते देखने के लिए उत्सुक हैं। रणबीर कपूर को पहले ही फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए साइन कर लिया गया है। ऋतिक रोशन फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले थे। हालांकि, उन्होंने कथित तौर पर फिल्म से बाहर कर दिया है।
साउथ में बड़ा नाम हैं साई
अगर निर्माताओं और साई के बीच डील सफल होती है, तो इस फिल्म से अभिनेत्री बॉलीवुड में कदम रखेंगी। साई ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने काम के चलते खूब नाम कमाया है। अभिनेत्री ने 'गार्गी', 'श्याम सिंहा रॉय' और 'विराट परिवार' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लाखों प्रशंसकों का दिल जीता है।
Post a Comment