कांग्रेस नेता राहुल गांधी आमतौर पर अपने मजाकिया और सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाते रहे हैं। हालांकि, शुक्रवार को संसद से बाहर आते वक्त उनका गुस्सा बाहर खड़ी मीडिया पर फूट पड़ा। राहुल ने इस बार वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे के सामने भाजपा के सोशल मीडिया विंग पर निशाना साधा। राहुल ने मीडियाकर्मियों के सामने यहां तक कह दिया कि अगर मैं आपको छू लूंगा तो ये कहेंगे कि मैं अपनी नाक पोंछ रहा हूं।
क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी जिस वक्त संसद से बाहर आ रहे थे, उस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी उनके साथ थीं। इस दौरान दरवाजे से निकलते हुए राहुल कहते हैं, "अगर मैं आपको छू लूंगा तो ये लोग कहेंगे कि मैं अपनी नाक आप पर पोंछ रहा हूं। आपने देखा है वो वीडियो, जब मैं आपकी मदद कर रहा हूं तो ये लोग कह रहे हैं कि मैं अपनी नाक आप पर पोंछ रहा हूं।""If I touch you, they say I'm wiping my nose on your back": Rahul Gandhi tells Kharge
— ANI Digital (@ani_digital) March 24, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/7WkPhHtPLB#RahulGandhi #MallikarjunKharge #Congress pic.twitter.com/0wIPyMk3R9
किस वीडियो की बात कर रहे हैं राहुल?
दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हुआ था। इसमें देखा गया था कि राहुल गांधी जब मल्लिकार्जुन खरगे के साथ संसद की तरफ जा रहे हैं, तब वे अपना हाथ मल्लिकार्जुन के कंधे पर रखते हैं। कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स ने इस वीडियो को साझा करते हुए कहा था कि राहुल ने अपना हाथ नाक से हटाने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे पर रखा था और वे 'अपनी नाक पोंछ रहे थे'। कुछ यूजर्स ने यहां तक कह दिया था कि राहुल कांग्रेस के बाकी नेताओं को टिश्यू पेपर समझते हैं।
Post a Comment