एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा मशहूर हैं। लाखों की संख्या में उन्हें लोग फॉलो करते हैं। वह अक्सर अपने बोल्ड लुक की वजह से इंटरनेट का पारा बढ़ देती हैं। एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाली हैं। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान के सलमान के साथ अपने काम करने का अनुभव साझा किया है।
पिता की तरह रखा ख्याल
बातचीत के दौरान पलक ने बताया, ''शूटिंग की शुरुआत में उन्हें घबराहट होती थी, क्योंकि वह इस तरह के माहौल में नई थीं, लेकिन सलमान खान ने उन्हें घर जैसा महसूस कराया। वह बॉलीवुड के स्तंभों में से एक हैं। मैंने मान लिया था कि उनके साथ एक ही सेट पर रहना कठिन होगा, और मैं हर समय घबराई रहूंगी, लेकिन वह सेट पर एक पिता की तरह हैं। उन्होंने सुनिश्चित किया कि हम अच्छी तरह से खाना खा सके और अपने डायट को फॉलो कर सके।''
ईद पर रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि किसी का भाई किसी की जान का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। इससे पहले वह बच्चन पांडे और हाउसफुल 4 जैसी कॉमेडी फिल्म बना चुके हैं। फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश, भूमिका चावला, पलक तिवारी, जगपति बाबू, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल जैसे कलाकार काम करते दिखेंगे। इस फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है।
इस गाने से हुई थीं फेमस
Post a Comment