Oscar Awards: नाटू-नाटू सांग को मिला ऑस्कर अवॉर्ड, वर्ल्ड में जीत चुके हैं कई अवॉर्ड, पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने दी बधाई...

Oscar Awards: Natu-Natu Song got Oscar Award, has won many awards in the world

साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर 2023 अवॉर्ड जीतकर विदेश में भारत का परचम लहरा दिया है। इस सम्मान को इसके कंपोजर एम एम कीरावनी ने हासिल किया। नाटू-नाटू को हॉलीवुड इंडस्ट्री का सम्मान से सभी भारतवासी बेहद खुश हैं। 
वहीं आपको बताते चलें कि ऑस्कर से पहले भी नाटू-नाटू कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। उन अवॉर्ड्स पर गौर फरमा लेते हैं- 

नाटू-नाटू को तीन अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान 
एम एम कीरावनी ऑस्कर जैसे प्रसिद्ध सम्मान से पहले अपने गाने नाटू-नाटू के लिए दो अन्य इंटरनेशनल अवॉर्ड गोल्डन ग्लोब्स और क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स भी जीत चुके हैं। इन दोनों अवॉर्ड शोज में भी नाटू-नाटू को सर्वश्रेष्ठ गीत श्रेणी में सम्मानित किया गया था। 
'नाटू-नाटू' ने रिहाना, लेडी गागा को छोड़ा पीछे
गौरतलब हो कि 95वें अकादमी अवॉर्ड को हासिल करते हुए 'नाटू-नाटू' ने टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ गानों को पीछे छोड़ दिया है। नाटू नाटू के ऑस्कर जीतने पर सभी भारतवासियों में खुशी की लहर है। लोग सोशल मीडिया पर टीम को शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं। वहीं, यह किसी एक इंडस्ट्री की नहीं बल्कि पूरे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जीत है। 
पद्म श्री सम्मानित हैं एम एम कीरावनी 
नाटू-नाटू गाने के कंपोजर एम एम कीरावनी की बात करें तो, उनके पास 11 नंदी पुरस्कार हैं, जिनमें से 3 पार्श्व गायन के लिए हैं। उन्हें हाल ही में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया। एम एम कीरावनी ने तेलुगु फिल्म उद्योग में एक सहायक संगीत निर्देशक के रूप में अपना संगीत कैरियर शुरू किया था। बहुत कम लोग जानते हैं कि एम एम कीरावनी, एस एस राजामौली के चचेरे भाई हैं। 

0/Post a Comment/Comments