रानी मुखर्जी की बहुचर्चित फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कलकत्ता के बंगाली कपल की असल कहानी पर आधारित इस फिल्म में रानी मुखर्जी की अदाकारी शानदार है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को देखने के लिए लोग थिएटर्स में पहुंच रहे हैं। इस फिल्म में रानी की एक्टिंग के अलावा कहानी भी लोगों को बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म पर शाहरुख खान, काजोल, जॉन अब्राहम के अलावा तमाम सितारे रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं लोगों के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं।
फिल्म एक मां की जिंदगी पर आधारित है
असिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो आपको हिलाकर कर रख देगी। यह फिल्म एक मां की जिंदगी पर आधारित है, जो अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए सभी हदों को पार कर जाती है। इस फिल्म में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के अलावा नीना गुप्ता, जिम सर्भ और अनिर्बान भट्टाचार्य ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। बता दें कि यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई सागरिका चक्रवर्ती की आत्मकथा 'द जर्नी ऑफ ए मदर' पर आधारित है।
फिल्म के लिया फैंस है एक्साइटेड
जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अब यह फिल्म रिलीज हो चुकी है जो कि दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म के बारे में एक यूजर ने लिखा, 'इस मूवी के लिए बेहद उत्साहित हूं, रानी ने अपनी एक्टिंग से इस फिल्म में जान डाल दी होगी'। दूसरे ने लिखा, 'मां और बच्चे के इमोशन पर बनी यह अब तक की सबसे दमदार फिल्मों में से एक है। रानी मुखर्जी इस साल बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पक्का जीत रही हैं।'Super excited for this movie , surely Queen nailed it with her tremendous acting #MrsChatterjeeVsNorway #RaniMukerji https://t.co/bDcmCBuLMR
— SuzaaneDsouza2.0💫 (@SuzaaneDsouzaaa) March 17, 2023
रानी की कमाल की एक्टिंग की
एक अन्य यूजर ने कहा, 'इमोशनल, बांधकर रखने वाली और प्रेरित करने वाली। मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे ऐसी फिल्म है, जिसे सराहा जाना चाहिए ताकि ऐसी फिल्में और बने। रानी मुखर्जी ने एक बार फिर उम्मीद के मुताबिक कमाल की एक्टिंग की है'। एक और यूजर ने लिखा, 'ये एक थ्रिलिंग फिल्म है। ये ऐसी कहानी है, जिसे बताने की जरूरत है, मैं रानी मुखर्जी की एक्टिंग को एन्जॉय करने के लिए एक्साइटेड हूं।'
बता दें कि रानी मुखर्जी की यह फिल्म एक भारतीय महिला और उसके पति के असल जीवन की कहानी से प्रेरित है, जिसे नॉर्वे में अपने बच्चों की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबको हिलाकर रख दिया था।
Post a Comment