सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा एमपी में बिकते है MLA, आप को सरकार में बिजली-इलाज और स्कूल सब मुफ्तकर दूंगा

आम आदमी पार्टी (AAP) ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया । भेल दशहरा मैदान पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले कार्यकर्ताओं से कहा कि आई लव यू टू। इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार बेची और खरीदी जाती हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली-पंजाब में हमारी सरकार ने बिजली, इलाज और स्कूल में शिक्षा मुफ्त कर दी है। इसी तरह, मध्यप्रदेश में एक मौका 'आप' को देकर दीजिए, यहां भी सब मुफ्त कर देंगे। यहां के युवाओं को नौकरी भी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि काम करने के लिए 20 साल बहुत होते हैं। एक मौका 'आप' को देकर देखिए। अगर काम न करूं तो वोट मांगने नहीं आऊंगा। दिल्ली में मौका दिया था।
देश के पीएम पढ़े-लिखे होने चाहिए
केजरीवाल ने कहा- जिस दिन प्रधानमंत्री ने मनीष सिसौदिया को जेल भेजा उस दिन लगा देश का प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा होना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होते, तो उन्हें शिक्षा का महत्व पता होता । कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री होगा, तो कोई भी उन्हें बेवकूफ बना देगा। प्रधानमंत्री से कहेगा नोटबंदी से आतंकवाद कम हो जाएगा। कम पढ़ लिखा प्रधानमंत्री होगा तो कोई कहेगा थाली बजवाओ, उससे तरंगे निकलेगी और करोना भाग जाएगा। प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से ताली बजवा दी। क्या कोराना भागा? इसलिए मैं कहता हूं देश के प्रधानमंत्री का पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरी है।
अगली बार गुजरात में सरकार बनाएंगे
केजरीवाल ने कहा- अब हम गुजरात के अंदर घुस गए। शेर की मांद में घुस गए। 14% वोट आए हैं। अगली बार सरकार बनाएंगे। भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ षड्यंत्र किया। इन्होंने दो मंत्री गिरफ्तार करवा दिए । मनीष सिसोदिया और दूसरे मंत्री को जेल में डाल दिया। दिल्ली और पंजाब छोड़कर पूरे देश में सरकारी अस्पतालों और स्कूलों की हालत खराब है। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सरकारी स्कूल में कमाल करके
दिखा दिया।
इससे पहले भोपाल स्टेट हैंगर पर केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आजादी के बाद से अब ये हालत हो गई है कि वोट किसी को दो, सरकार बीजेपी की बनती है। दशहरा मैदान पर प्रदेशभर से आप कार्यकर्ता आए हुए हैं।
पंजाब के सीएम मान बोले- कांग्रेस सेल पर है
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए मान ने कहा कि 'बड़े साहब' कहते हैं कि में रेल के डिब्बों के चाय बेचता था। अब 'बड़े साहब' रेल ही बेच दी। 'बड़े साहब' ने रेल से लेकर तेल तक, सब बेच दिया। केंद्र सरकार 'हम दो हमारे दो' के नारे पर चल रही है। ऊपर वाले दो यानी अडाणी और अंबानी। मान ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस चेंज नहीं, एक्सचेंज हो गई है। कांग्रेस सेल पर है।

मान ने कहा कि नीयत साफ हो, तो सब कुछ हो सकता है। पंजाब में आप ने ये कर दिखाया है। हम सच्ची नीयत से काम करने वाले लोग हैं। हम किसी पार्टी को छोड़ने या निकाले जाने वाले लोग नहीं हैं। मान ने कहा कि हम जनता से पूछकर पॉलिसी बनाते हैं। 'सरकार आपके द्वार' का काम हमारी सरकार करती है। विश्वस्तरीय शिक्षा पर सबका अधिकार है, लेकिन इनके यहां फर्क होता है। अमीर गरीब में.. किताबों तक फर्क करते हैं। काम करने वालों को भाजपा सरकार जेल में डलवा देती है।

AAP के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप पाठक और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह करीब एक महीने से MP में ही डेरा डाले हैं। संदीप पाठक प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कार्यकर्ताओं की बैठकें ले चुके हैं। AAP नेताओं का दावा है कि कार्यक्रम में BJP, कांग्रेस और दूसरे दलों के कई नेता और पदाधिकारी AAP जॉइन करेंगे।

प्रदेश में AAP की 1 मेयर और 52 पार्षद आम आदमी पार्टी ने पिछले साल हुए नगरीय निकाय के चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे। सिंगरौली नगर निगम में आम आदमी पार्टी ने रानी अग्रवाल को मेयर बनाने में कामयाबी हासिल की। सिंगरौली के अलावा पार्टी के प्रदेश भर में 52 पार्षद जीते थे। नगरीय निकाय चुनाव में AAP को 6.3% वोट मिले थे। पंचायत चुनाव में 10 जिला पंचायत सदस्य, 27 जनपद पंचायत सदस्य और 118 सरपंच चुनाव जीते थे।
जनता से पूछकर तय होगा AAP का CM कैंडिडेट
AAP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का कहना है, हमारी पार्टी की यही नीति रही है कि हम मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर चुनाव के मैदान में जाते हैं। लेकिन, हमारा उम्मीदवार जनता के ऊपर थोपा नहीं जाएगा, बल्कि हम जनता से पूछकर ही मप्र में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेंगे।

0/Post a Comment/Comments