Lakme Fashion Week: Ananya Panday और Aditya Roy Kapur ने साथ में किया रैंप वॉक, दिखी दोनों की जबरदस्त कैमिस्ट्री

Ananya Panday Aditya Roy : पिछले कई दिनों से आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के अफेयर की खबरें सामने आ रही थीं। दोनों कई बार साथ में बॉलीवुड की पार्टी में स्पॉट किए जा चुके हैं और अब दोनों ने साथ में रैंप वॉक भी किया है। इससे जुड़ा हुआ इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके साथ ही एक बार फिर से इनके रिलेशनशिप की चर्चा जोरो से होने लगी है।

अनन्या-आदित्य ने लैक्मे फैशन वीक में लगाई आग

अनन्या और आदित्य ने अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से ‘लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर आग लगा दी है। इस फैशन शो में अनन्या पांडे एक बॉडीकॉन गाउन में दिखीं, जिसे उन्होंने केप जैकेट के साथ पेयर किया था। इस लुक को उन्होंने कॉम्बैट बूट्स, स्टेटमेंट इयररिंग्स और वेवी कर्ल्स के साथ कंप्लीट किया। वहीं आदित्य ब्लैक सूट में काफी हैंडसम दिखे।

दोनों ने पहना था शानदार कलेक्शन

दरअसल, फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में अपने शानदार कलेक्शन डिफ्यूज का प्रदर्शन किया। जिसमे अनन्या अपनी हॉट ड्रेस से सबका दिल जीतने में कामयाब रहीं। वहीं, आदित्य रॉय कपूर भी ब्लैक कलर के सूट में हैंडसम हंक लग रहे थे। इसी के साथ दोनों ने कैमरे के लिए सिजलिंग पोज भी दिए।

कारण जौहर ने बतया दोनों का सच

कारण जौहर ने कॉफी विद करण सीजन 7 में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के बीच के रोमांस का खुलासा किया था। अभी हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के अफेयर को लेकर कई खबरें सामने आई थी। लेकिन अनन्या पांडेआदित्य रॉय कपूर ने अभी तक इसको लेकर कुछ नहीं बोला है।

The post Lakme Fashion Week: Ananya Panday और Aditya Roy Kapur ने साथ में किया रैंप वॉक, दिखी दोनों की जबरदस्त कैमिस्ट्री appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments