कटनी में इस साल भी होली के बाद 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन फारेस्टर प्ले ग्राउंड में किया गया। इसमें शामिल होने विश्व विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास के साथ कवि सुमन दुबे, कार्यक्रम के संयोजक मनोहर मनोज तिवारी, शंभू शिखर और सुदीप भोला समेत चेतन चर्चित भी शामिल हुए।
दरअसल, एक शाम शहीदों के नाम और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन स्वर्गीय ओमप्रकाश सरावगी और स्वर्गीय शकुंतला सरावगी की पुण्य स्मृति में ओमप्रकाश सरावगी द्वारा नि:शुल्क विद्यालय कटनी और कटनी टेंट लाइट एसोसिएशन मुक्तिधाम विकास समिति की ओर से किया जा रहा है। इसकी शुरुआत कवि डॉ. कुमार विश्वास ने मामा शब्द से करते हुए एमपी की राजनीति पर कविता करते नजर आए, जिसमें दिल्ली के मनीष सिसौदिया से लेकर होली पर कहते दिखे।
वहीं, कुमार विश्वास के बाद चेतन चर्चित ने मंच पर पहुंचकर पाकिस्तान की तुलना भिखारी से करते हुए कविता शुरू किए। उसके बाद हास्य कवि शंभू शिखर ने होली पर कविता गाकर समा बांध दिया। लोग मस्त मलंग होकर 'खालो भांग की गोली रसिया, शंभू के संग हंसो- हंसाओ रसिया', जिसे लोग सुनकर मंधमुक्त हो गए। उसके बाद बिहार के रहने वाले शंभू शिखर ने बिहार की राजनीति पर कहा कि यहां के नेता बहुत ईमानदार होते हैं। जैसे लालू यादव ने जिस जेल का उद्घाटन किया, फिर उसी में जाकर रहे कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली में चल रहा है।
Post a Comment