Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए चर्चा में छाई रहने वाली कंगना बेबाक बयानों के लिए आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। वो उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो अपने दिल की बात को बड़ी बेबाकी से सबके सामने रखती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने लोगों से ‘हमारी सभ्यता के पश्चिमीकरण’ को रोकने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिमी संस्कृति को घृणित कहा है।
तैराक रिले ने भेदभाव पर कही ये बात
बता दें कि, कंगना रनौत ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें केंटकी विश्वविद्यालय की तैराक रिले गेम्स ने एनसीएए और ट्रांसजेंडर तैराक लिया थॉमस के खिलाफ बात की। रिले ने एनसीएए के भेदभाव भरे व्यवहार के बारे बताया कि, कैसे महिला तैराक को अपने लॉकर रूम को लिया थॉमस के साथ साझा करना पड़ा, जिसे उन्होंने 22 वर्षीय पुरुष कहा था।
We must stop westernisation of our civilisation, it’s not just torn clothes and hip hop, it runs deeper. In the west every third person is on psychiatric medication, they sabotaged family system, in the name of feminism their women struggling to raise children without any (1/2) https://t.co/IjOmwrdt3i
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 30, 2023
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट पर दी ये प्रतिक्रिया
रिले के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रणौत ने ट्वीट किया कि हमें अपनी सभ्यता के पश्चिमीकरण को रोकना चाहिए। यह सिर्फ फटे कपड़े और हिप हॉप नहीं है। यह और गहराता जा रहा है। पश्चिम में हर तीसरा व्यक्ति मनोरोग की दवा पर है। उन्होंने परिवार व्यवस्था को तोड़ दिया है। नारीवाद के नाम पर उनकी महिलाएं बिना किसी के अपने बच्चों को पालने के लिए संघर्ष कर रही हैं
कंगना ने कहा, समाज पतन के कगार पर है
कंगना ने आगे कहा कि, महिलाएं अब बच्चे पैदा नहीं करना चाहती हैं और वहां यह नया लिंग नाटक महामारी बन रहा है। वह समाज पतन के कगार पर है। हमें उन लोगों की नकल करने की जरूरत नहीं है, जो सप्ताह के अंत में रात के खाने के लिए माता-पिता से मिलते हैं और उनके साथ बिल को बराबर आधा-आधा बांटते हैं। यह बहुत घृणित है।
The post Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने पश्चिमी सभ्यता को बताया ‘घृणित’, बोलीं-हर तीसरा व्यक्ति मनोरोग की दवा पर है। appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment