Kangana Ranaut: कंगना को सेट पर कभी चट्टानो के पीछे कपड़े बदलने होते थे, आज खुदकी कस्टमाइज कराई वैनिटी वैन

Kangana Ranaut: Kangana sometimes had to change clothes behind the rocks on the set, today she got her own customized vanity van

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अपनी फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियां बटोरती रहती हैं। कंगना सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयानों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। कंगना उन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं, जिन्होंने ऑडियंस को बॉलीवुड का डार्क साइड दिखाया है। करियर के शुरुआती दिनों में कंगना ने वह दिन भी देखे हैं, जब शूटिंग के दौरान चट्टान के पीछे जाकर कपड़े बदलती थीं, लेकिन अपनी सफलता से कंगना ने आज सबका मुंह बंद करवा दिया है। अभिनेत्री के पास आज एक अपना वैनिटी वैन है. जिसे उन्होंने कस्टमाइज भी कराया है।
कंगना को उनकी वैनिटी वैन के लिए बेहद ट्रेडिशनल लुक चाहिए
कंगना के वैनिटी वैन की जानकारी केतन रावल ने दिया है। केतन रावल ने कई बॉलीवुड सेलेब्स के वैनिटी वैन के तैयार किया है। केतन रावल ने कंगना की वैनिटी वैन के बारे में बताते हुए कहा, ‘कंगना को उनकी वैनिटी वैन के लिए बेहद ट्रेडिशनल लुक चाहिए था। वह चाहती थीं कि वैनिटी वैन में जाकर उन्हें घर जैसा फील हो। इसलिए वह अपने घर के लुक की तरह ही अपने वैनिटी वैन को भी कस्टमाइज्ड कराना चाहती थीं। उन्होंने यह भी बताया कि सोफे पर नक्काशी की गई और चेयर्स को भी ओरिजिनल वुड से बनाया है। कंगना की वैनिटी वैन 65 लाख रुपये में बनाई गई है।’
पूनम ढिल्लो की वजह से ही वैनिटी वैन का कॉन्सेप्ट हमारे आया
केतन ने कंगना के अलावा बॉलीवुड के और सेलेब्स वैनिटी वैन के बारे में भी बताया और कहा कि अभिनेत्री पूनम ढिल्लो की वजह से ही वैनिटी वैन का कॉन्सेप्ट हमारे आया था। यही नहीं, उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की वैनिटी वैन के बारे में भी बताया और कहा, ‘शाहरुख की वैन इतनी बड़ी है कि इसे हर जगह नहीं ले जाया जा सकता. इसलिए शाहरुख खान की तरफ से वैन की डिमांड आती रहती है।’
केतन पूरी इंडस्ट्री में कुल 65 वैनिटी वैन के मालिक हैं
आपको बता दें कि केतन पूरी इंडस्ट्री में कुल 65 वैनिटी वैन के मालिक हैं। यही नहीं, अंबानी से लेकर मुंबई पुलिस तक उनकी वैनिटी वैन का प्रयोग करते हैं। बता दें कि साउथ इंडस्ट्री भी केतन की वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

0/Post a Comment/Comments