Jawan Scene Leak: ‘जवान’ का रिलीज से पहले ही ये सीन हुआ लीक, इस हाल में दिखे शाहरुख खान

Jawan Scene Leak: बॉलीवुड पर पिछले कई सालों से अपना दबदबा बनाए हुए शाहरूख खान ने ‘पठान’ से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। उनकी इस फिल्म ने बड़े से बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। फिल्म ‘पठान’ ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। अब ऐसे में उनकी आने वाली फिल्मों से भी दर्शकों की काफी उम्मीदें है। जैसे कि शाहरुख खान की इस साल दो फिल्में ‘जवान’ और ‘डंकी’ भी रिलीज होनी हैं। जून महीने में जवान रिलीज होने जा रही है। हालांकि, इससे पहले ही फिल्म का एक सीन लीक हो गया है, जिसे देख लोगों में उत्सुकता और बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर यह सीन काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें शाहरुख खान को खतरनाक रूप में देखा जा सकता है।

‘जवान’ का सीन लीक होने का दावा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीन को जवान फिल्म का बताया जा रहा है। इस क्लिप में शाहरुख खान एक्शन अवतार में लोगों की बेल्ट से जमकर पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली कुमार हैं, जो इससे पहले साउथ की सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

Pathaan Leaked footage(holy shit dude) from BollyBlindsNGossip

कब रिलीज होगी ‘जवान’

‘जवान’ 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। शाहरुख की ये पहली पैन इंडिया फिल्म है।

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में

शाहरुख खान की फिल्म जवान इस साल जून के महीने में रिलीज होगी। ‘पठान’ की तरह ही किंग खान इसमें ऊी जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे। शाहरुख खान के पास एक और फिल्म है, जिसका टाइटल है ‘डंकी’। इसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं।

The post Jawan Scene Leak: ‘जवान’ का रिलीज से पहले ही ये सीन हुआ लीक, इस हाल में दिखे शाहरुख खान appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments