इंदौर में केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान एक कांग्रेस नेता की जुबान फिसल गई। उन्होंने मुख्यमंत्री को लालची बताते हुए उन्हें अपशब्द कह डाले। इस दौरान मंच पर कांग्रेस नेत्रियां भी मौजूद थे। कांग्रेस नेता के मुंह से निकले अपशब्दों के बाद दूसरे नेताओं ने उन्हें मंच से रवाना कर दिया। इस मामले में पुलिस ने नगर निगम मेें नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, पार्षद राजू भदौरिया सहित पांच नेतागणों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
कांग्रेस सेवा दल के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल शुक्रवार को सत्यसांई चौराहे पर हुए कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे। जब वे भाषण देने खड़े हुए तो उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लालची बताया और अपशब्द कह डाले। यह देख मंच पर बैठे दूसरे नेता हक्के बक्के हो गए। उनका भाषण खत्म हुआ तो दूसरे नेताओं ने उन्हें प्रदर्शन से रवाना कर दिया। पटेल ने बाद में सफाई दी कि उनकी जुबान फिसल गई थी। प्रदर्शन में गोलू अगि्नहोत्री, चिंटू चौकसे, राजेश चौकसे सहित अन्य नेता मौजूद थे। उधर भाजपा नेता इस मामले में शिकायत करने थाने पहुंचे। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
pनगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और राजू भदौरिया की अगुआई में शुक्रवार सुबह सत्यसाईं चौराहे के समीप कांग्रेस ने आंदोलन किया। इसमें एलआइसी के 29 करोड़ पालिसीधारक और एसबीआइ के 45 करोड़ खाताधारकों के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया। नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अडाणी समूह को करोड़ों रुपये का कर्ज दिया है, जिससे इन दो संस्थाओं में लगा देश की जनता का पैसा संकट में है।इंदौर में कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर की अमर्यादित टिप्पणी, केस दर्ज#Indore #MadhyaPradesh #MPNews https://t.co/iwmhbVdoJo pic.twitter.com/xC7j90IFPb
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 10, 2023
Post a Comment