Farooq Sheikh: इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार फारुख शेख की आज बर्थ एनिवर्सिरी है। आज फारुख शेख भलेही हमारे बीच में नहीं है लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। आज इस खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
पिता को था एक्टिंग से परहेज (Farooq Sheikh)
फारुख शेख का जन्म 25 मार्च 1948 को अमरोली में हुआ था। फारुख शेख जिनका नाम इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार के तौर पर लिया जाता है उनके पिता हमेशा से अपने बेटे को वकील बनाना चाहते थे, लेकिन फारुख शेख का दिल एक्टिंग के लिए ही धड़कता था और उन्होंने अपने दिल की ही सुनी। हालांकि पिता की मर्जी अनुसार उन्होंने वकालत की पढ़ाई भी पूरी की थी। फारुख शेख को एक्टिंग से इतना प्यार था कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए पैसे तक नहीं लिए थे।
बलराज साहनी की फिल्म से की शुरुआत
फारुख शेख ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1973 में अभिनेता बलराज साहनी की फिल्म ‘गरम हवा’ से की थी लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म ‘बाजार’ से मिली थी, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और एक्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया था। इस फिल्म के बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा और इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली। फिर क्या था उसके बाद फारुख शेख ने इंडस्ट्री की न जाने कितनी एक्ट्रेस और एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर की।
20 साल बाद मिली फीस
आपको जानकर हैरानी होगी कि फारुख शेख को अपनी पहली फिल्म की फीस 20 साल बाद मिली थी। इस बात का खुलासा खुद फारुख शेख ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया कि फिल्म गर्म हवा की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी लग गई थी और इस फिल्म के लिए उन्हें 720 रुपए मिलने वाले थे। अपनी बात रखते हुए फारुख ने कहा था कि मैंने ये फिल्म पैसों के लालच में करने के लिए हामी तो देदी थी लेकिन सत्यु ने ये पैसे मुझे पूरे 20 साल बाद दिए थे।
The post Farooq Sheikh: अपनी पहली फिल्म की फीस के लिए फारुख शेख को करना पड़ा 20 साल इंतजार, ये थी रकम appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment