भोपाल। मध्य प्रदेश के एक प्रमुख और प्रसिद्ध, मध्यम आयु वर्ग के राजनेता एवं पूर्व मंत्री अपने दो दोस्तों के साथ गोवा के कैलंगुट स्थित एक प्रीमियम होटल में रुके हुए थे। एक एजेंट के माध्यम से उन्होंने मुंबई से एक प्रोफेशनल लड़की को बुलाया। बाद में सेवा में कमी का आरोप लगाकर पेमेंट करने से मुकरने लगे। इसके साथ ही होटल से बाहर जाने की कोशिश करने लगे। होटल में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ फिर थोड़ी देर बाद नेताजी के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें नजर आई।
पता चला है लड़की और उसका साथी नेता जी से पैसे भी लूट कर ले गए। घटनाक्रम के कुछ अंश सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड में हैं। बताया गया है कि, गोवा पुलिस को इस घटना के बारे में पता चल गया था। गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने आश्वासन भी दिया था कि यदि वह रिपोर्ट दिखाते हैं तो मारपीट करने वाली लड़की और उसके एजेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी परंतु नेताजी ने रिपोर्ट नहीं लिखाई।
Post a Comment