शिवराज, सिंधिया ने माधव नेशनल पार्क में दो बाघ छोड़े...

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद बाघ की दहाड़ सुनाई दी। सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार दोपहर दो बाघों को पार्क में रिलीज किया। जैसे ही बाघ पिंजरे से निकला, वह दहाड़ता हुआ बाड़े में भागा।
जिन दो बाघ को पार्क में छोड़ा गया है इनमें से एक बाघिन को बांधवगढ़ और एक बाघ को सतपुड़ा से सुबह ही लाया गया। वैसे 3 बाघ को पार्क में छोड़ा जाना था, लेकिन पन्ना से आने वाली बाघिन घायल है। इस कारण उसे नहीं लाया जा सका है। इस बाघिन को ठीक होने के बाद दो से तीन दिन में पहुंचाया जाएगा। बाघों को रिलीज करते समय सीएम और सिंधिया के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, वन मंत्री विजय शाह, सांसद केपी यादव, प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया भी नेशनल पार्क पहुंचे थे।

0/Post a Comment/Comments