कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तबीयत खराब होने से सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

Former Congress President Sonia Gandhi admitted to Sir Gangaram Hospital due to ill health

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को खराब स्वास्थय के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनके चेस्ट में इंफेक्शन है, हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर है।
अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए जानकारी दी कि सोनिया गांधी का इलाज चेस्ट मेडिसिन विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अरूप बसु और उनकी टीम कर रही है। दो मार्च को बुखार की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज लगातार चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर

सोनिया गांधी की तबीयत ऐसे समय में खराब हुई है, जब उनके बेटे राहुल गांधी 7 दिन के ब्रिटेन के दौरे पर हैं। मंगलवार को वह कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में स्पीच देने के लिए पहुंचे। राहुल ने अपनी स्पीच में भारत में विपक्षी पार्टियों, नेताओं और लोकतांत्रिक संस्थाओं की दिक्कतों का जिक्र किया था।
राहुल ने कहा था, "मेरे फोन की जासूसी होती है। विपक्ष के खिलाफ केस दर्ज किए जाते हैं। भारत में विपक्षी नेता के तौर पर यह एक ऐसा दबाव है, जो लगातार झेलना पड़ता है।"

पिछले साल कोरोना के कारण अस्पताल में हुईं थीं भर्ती

12 जून 2022 को भी सोनिया गांधी को कोरोना होने के कारण गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 1 जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। 8 जून को पेशी के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन कोरोना के चलते तारीख बदल दी गई थी।

सोनिया ने कुछ दिन पहले दिए थे रिटायरमेंट के संकेत

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में तब हलचल बढ़ गई थी, जब राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान सोनिया गांधी ने कहा था, 'माई इनिंग हैज कम टू अन एंड', यानी उन्होंने राजनीति से रिटायरमेंट के संकेत दिए थे। यह बयान सामने आते ही सबसे पहले इसकी चर्चा उत्तर प्रदेश में शुरू हुई थी। सवाल खड़ा हुआ...तो क्या सोनिया गांधी अब रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेंगीं?
स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रही हैं सोनिया गांधी 
बता दें कि सोनिया गांधी पिछले कई महीनों से लगातार स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रही हैं। इससे पहले उन्हें इसी साल जनवरी में रूटीन चेकिंग के लिए सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फिलहाल अभी यह नहीं बताया गया है कि सोनिया गांधी को कब अस्पताल से छुट्टी मिलेगी। सोनिया गांधी अस्पताल में ऐसे समय पर भर्ती हुई हैं, जब राहुल गांधी लंदन दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने शुक्रवार को कैंब्रिज विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

0/Post a Comment/Comments