ईडी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने...

भोपाल। मध्यप्रदेश के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ED को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जनवरी महीने में ED ने नेता प्रतिपक्ष को नोटिस भेजकर दिल्ली स्थित दफ्तर में पेश होने का समन जारी किया था। नेता प्रतिपक्ष ने वकील के जरिए ED से कारण बताने की मांग की थी। ED की तरफ से जवाब न मिलने पर डॉ. गोविंद सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
सुप्रीम कोर्ट के वकील और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष को ED की ओर से जो समन मिला था, उसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने रिट पिटीशन लगाई है। कोर्ट ने तीन दिन पहले कहा है कि इस मामले की तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी।

ED के नोटिस में क्या था

ED मुख्यालय दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक कुमार चुनबुक की ओर से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को 13 जनवरी 2023 को नोटिस भेजा गया था। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 (15 of 2003) के तहत नोटिस दिया है। इसके मुताबिक डॉ. गोविंद सिंह को 27 जनवरी को सुबह 11 बजे ED मुख्यालय में पेश होना था। उन्होंने ED दफ्तर में पेश होने के बजाए वकील के जरिए नोटिस भेजकर समन भेजने का कारण पूछा, लेकिन उन्हें जवाब नहीं मिला।

नेता प्रतिपक्ष बोले- केंद्रीय संस्थाओं का हो रहा दुरुपयोग
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि डाक के जरिए 13 जनवरी काे ED दिल्ली ने समन भेजा। मुझे 24 जनवरी को समन मिला तो इसमें कोई कारण नहीं लिखा था। सिर्फ 27 जनवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली ED के दफ्तर में पेश होने को कहा गया था। मैंने अपने वकील कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा से राय ली।

उन्होंने भी कहा कि ऐसा नोटिस पहले कभी नहीं देखा, जिसमें कोई कारण बताए बिना बुलाया गया हो। चुनाव से पहले कांग्रेस के नेताओं का मनोबल गिराने के लिए ED, CBI जैसी संस्थाओं ने अपना काम शुरू कर दिया है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।

0/Post a Comment/Comments