मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं की सक्रियता, बयान सामने आने लगे हैं। अब श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का बयान सियासी पारा चढ़ा रहा है। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को चुनौती दी है कि वे भाजपा के टिकट पर मेरे सामने यहां से चुनाव लड़कर दिखा दें, जनता हकीकत बता देगी।
बता दें कि एक दिन पहले श्योपुर जेदा कृषि उपज मंडी में सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। मंच से कांग्रेस को जमकर कोसा था। इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा था कि बीजेपी सरकार ने जितना विकास किया है उतना किसी ने नहीं किया होगा। आप लोगों ने पिछले चुनाव में कांग्रेस विधायक को जिता कर जो गलती की थी वह फिर से नहीं करें। वीडी शर्मा जब यह बयान दे रहे थे तब कार्यक्रम के मंच पर कांग्रेस विधायक जंडेल भी मौजूद थे। इस दौरान वीडी शर्मा के द्वारा बयान दिया जा रहा था तब लोग हंस पड़े थे और कुछ ने सीटी तक बजा डाली थी। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा तो विधायक जंडेल मंच से उठकर चले भी गए थे, कार्यक्रम के बाद उन्होंने वीडी शर्मा को चैलेंज किया है।
उन्होंने कहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी आप स्पष्ट करो कि श्योपुर में शासकीय कार्यक्रम था या भारतीय जनता पार्टी का। वो तो हमारे संस्कार हैं कि हम घर आये मेहमान की इज्जत करते हैं, और अगर आपकी इच्छा हो तो आप श्योपुर से भाजपा टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ लेना। में तैयार हूं।
Post a Comment