सीएम शिवराज ने महिलाओं के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना का शुभाारंभ किया

CM Shivraj launched Ladli Bahna Yojana after Ladli Laxmi Yojana for women

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जंबूरी मैदान में रविवार को महत्वाकांक्षी लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना का शुभाारंभ किया। इससे पहले सीएम मंच से उतरकर महिलाओं पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया। इसके बाद सीएम ने कन्यापूजन- महिलाओं का सम्मान कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय शुरू हो रहा है। सीएम ने रिपोर्ट का बटन दबाकर लाडली बहना योजना और योजना के थीम सॉन्ग लांच किया। बता दें शिवराज सरकार प्रदेश की बहनों को लाडली बहना योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए देंगी। यह राशि हर माह की 10 तारीख को बहनों के खाते डाली जाएगी। लाड़ली बहना योजना को लेकर सांस्कृति कार्यक्रम से बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत होने का संदेश दिया गया। सीएम ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के ब्रोशर और योजना पर आधारित लघु फिल्म का विमोचन किया। 
कमलनाथ सरकार ने हमारी योजनाएं बंद कर दी 
सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आपको किसी तरह की दिक्कत न आए। इसलिए कार्यक्रम रखा गया है। देश में मां और बेटियों को हमेशा सम्मान रहा है। हमारे जितने देवता है, उनके पहले देवी का नाम लेना पड़ता है। महिलाएं कई बार भेदभाव का शिकार हो जाती है। बेटियां होने पर मां और परिवार का चेहरा उतर जाता है। यह सब देखकर बहुत पीड़ा होती थी। बेटा और बेटी दोनों बराबर है। पहली बार मैंने कन्या विवाह योजना बनाई। सीएम ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने हमारी योजनाएं बंद कर दी थी। शादी होने के बाद पैसे नहीं दिये। इसके अलावा कई योजनाएं कमलनाथ ने बंद कर दी थी। 
सीएम ने बताया ऐसे आया आईडिया 
सीएम ने लाडली बहना योजना के आईडिया की जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन रातभर जागते जागत सुगह 4 बजे मैंने पत्नी को जगाया और बताया कि एक योजना मेरे मन में आई है। जैसे सावन में भाई अपनी बहन को राशि बांधता है और उपहार देता है। तो मेरे मन में आया कि तुम भी तो भाई हो। मैंने फैसला किया कि साल में एक बार नहीं हर महीने बहनों को उपहार दिया जाए। बहनों को हर महीने एक हजार रुपए दिये जाए। 
यह महिलाओं का जीवन बदलने का अभियान है
सीएम ने बताया कि जिनकी आय ढाई लाख रुपए प्रतिवर्ष यानी 20 हजार रुपए प्रतिमाह हो। 5 एकड़ से कम जमीन हो। जीप या कार ना हो। परिवार इनकम टैक्स ना देता हो। उन सब बहनों के खाते में एक हजार रुपए डाला जाएगा। यदि घर में बुजुर्ग महिला है तो उनकी वृद्धा अवस्था पेंशन को 600 से बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि इससे घर में सास-बहू का प्यार भी बढ़ेगा। जब जरूरत पड़ी तो महिलाएं पति को पैसे की मदद करस सकेगी। सीएम ने कहा कि यह योजना नहीं महिलाओं का जीवन बदलने का अभियान है। 
आय और मूलनिवासी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं 
सीएम ने कहा कि यह योजना तुम्हारे भाईया और बीजेपी की सरकार ने बनाई है। इसमें कोई मूल निवासी प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। सीएम ने कहा कि एक बात ध्यान रखना। फॉर्म भरने के लिए कोई पैसा नहीं लगता। कई दलाल आएंगे। यह पैसे मांगेगे। तुम 181 पर शिकायत कर देना। हथकड़ी लगाकर जेल भेंज देंगे। इनको ठीक करने के लिए एक लाडली बहना सेना भी बनाएंगे। 
गांव और वार्ड में लगेंगे शिविर 
सीएम ने कहा कि शहर के हर वार्ड और गांव में शिविर लगेंगे। इसके लिए आपको पहले सूचना दी जाएगी। अभी हम हमारे कर्मचारी, बीजेपी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे। यह आपको फॉर्म भरने में मदद करेंगे। 25 मार्च से 30 अप्रैल तक फॉर्म भरवाएंगे। हर गांव में शिविर लगेंगे। एक दिन में 30 फॉर्म भरेंगे जाएंगे। जब तक सभी के फॉर्म भरें नहीं जाएंगे, शिविर लगे रहेंगे। 
1 लाख महिलाएं कार्यक्रम में पहुंची 
जंबूरी मैदान पर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अलग-अलग जिलों से करीब 1 लाख महिलाएं पहुंची है। इसमें शौर्यादल, स्व-सहायता समूह, जन अभियान परिषद से जुड़ी महिलाएं और महिला जनप्रतिनिधि सहित प्रदेशभर से एक लाख महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर पहुंची हैं। 

0/Post a Comment/Comments