राजधानी भोपाल में शुक्रवार को शहीद हेमू कालाणी के जन्मशताब्दी वर्ष का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि छोटे-मोट प्रलोभ छोड़ो, अखंड भारत का सपना देंखे। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि राजा दाहर, शहीद हेमू कालानी और संत कवर राम का जीवन को प्रदेश के स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
हेमू कालानी ने हमें जीने की कला सिखाई
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि अपने देश का नाम सिंध के नाम से संबंध रखता है। इंदौर की घटना का सबको दुख है। उन्होंने कहा कि शहीदों ने मौत का सामना खुद किया। हेमू कालाणी ने शहीद होकर हमें जीवन जीने की कला सिखाई। भारत खंडित हो गया तो उसे जोड़ना पड़ेगा।
यह विभाजन कृत्रिम था
भागवत ने कहा कि सिंधु नदी के कारण हिंदू-हिंदुस्तान कहा जाता है। हम सिंधु, सिंधु प्रदेश, अपना रहन-सहन नहीं भूलेंगे। क्योंकि यह विभाजन कृत्रिम था। जिसने विभाजन किया था, उसने भी कहा था कि मुझे नहीं पता मैंने क्या किया। जो भारत से अलग हो गए। क्यों वो आज सुख में है। जो सही है वो टिकता है। आप तैयार रहिए, क्या कैसे होगा मैं नहीं जानता, अखंड भारत सच है।
पाकिस्तान पर हमला नहीं करने जा रहे
भागवत ने कहा कि पाकिस्तान पर हमला नहीं करने जा रहे। मैं आक्रमणकारी नहीं हूं। खंडित भारत दु-स्वप्न हैं। भारत जब फिर से जुड़ेगा तो आपको फिर उस हिस्से को बसाना होगा। आप इस ओर दूसरे हिस्से को भी जानते हें। उकसवा कितना भी बड़ा हो, लेकिन उकसाने वालों की चाल में नहीं आना है। उनका खेल नहीं खेलना है।
राजा दाहिर, हेमू कालाणी का जीवन पढ़ाया जाएगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ऐलान किया कि मध्य प्रदेश के स्कूल पाठ्यक्रम में सिंध के अंतिम हिंदू राजा दाहिर सेन, शहीद हेमू कालाणी, भगत कंवर राम का जीवन चरित्र और जीवन परिचय शामिल किया जाएगा। सिंधु दर्शन के लिए प्रत्येक तीर्थयात्री को 25 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। सिंधी साहित्य अकादमी का बजट पांच करोड़ रुपए किया जाएगा।
एमपी सिंधु संस्कृति संगाहलाय बनेंगा
सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में सिंधु संस्कृति संग्राहलाय बनाएंगे। जिसमें सिंधु सभ्यता और संस्कृति को दर्शाया जाएगा। शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा मनुआभान की टेकरी पर लगाई जाएगी। इसके अलावा जबलपुर, इंदौर में भी प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।
एक प्रतिशत राशि लेकर स्थाई पट्टे दे दिये जाएंगे
मुख्यमंत्री ने सिंधी समाज के विस्थापित लोगों को पट्टे प्रदान करने के संबंध में प्रीमियम में रियायत संबंधी महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। सीएम ने कहा कि मौजूदा पट्टे की जमीन का एक प्रतिशत लेकर पट्टे का वैधानिक अधिकार देंगे। सीएम ने कहा कि भोपाल सीहोर मार्ग पर 1614 वर्गफुट आवासीय परिसर का बाजार मूल्य 1 करोड़ आठ लाख रुपए है। इसके लिए 1 लाख आठ हजार रुपए 1 प्रतिशत राशि लेकर पट्टे स्थायी रूप से दे दिए जाएंगे। इसी प्रकार 2152 वर्गफुट आवासीय जमीन की कीमत एक करोड़ 44 लाख रुपए है। इसके लिए एक लाख 44 हजार रुपए देकर पट्टे दे दिये जाएंगे। वहीं, 215 वर्गफुट आवासीय दुकान की कीमत 14 लाख 40 हजार रुपए है। 72 हजार रुपए लेकर स्थाई पट्टे दे दिये जाएंगे।
Post a Comment