प्रदेश बीजेपी के कई नेताओं से अनौपचारिक बातचीत में इस बात के संकेत मिले कि पार्टी के भीतर इसकी चर्चा चल रही है कि क्या अप्रैल-मई तक बीजेपी मध्य प्रदेश को नया सीएम दे सकती है? बीजेपी के एक नेता ने कहा कि पार्टी के भीतर नेता और कार्यकर्ता क्या सोचते हैं, इसकी जानकारी नेतृत्व को है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मध्य प्रदेश इकाई ने भी अपना फीडबैक दिया है।
बीजेपी के एक नेता ने कहा कि इसकी संभावना ज्यादा लग रही है कि पार्टी अगर बदलाव करेगी तो अप्रैल-मई के महीने में कर सकती है। इससे अगर किसी ऐसे व्यक्ति को सीएम बनाया जाता है जो अभी विधानसभा का सदस्य नहीं है तो चुनाव से पहले किसी सीट पर उपचुनाव की नौबत नहीं आएगी। दरअसल नियम के मुताबिक अगर किसी ऐसे व्यक्ति को सीएम बनाया जाता है जो विधानसभा का सदस्य नहीं है तो उसका छह महीने के भीतर सदस्य बनना जरूरी है।
बीजेपी के एक नेता ने कहा कि इसकी संभावना ज्यादा लग रही है कि पार्टी अगर बदलाव करेगी तो अप्रैल-मई के महीने में कर सकती है। इससे अगर किसी ऐसे व्यक्ति को सीएम बनाया जाता है जो अभी विधानसभा का सदस्य नहीं है तो चुनाव से पहले किसी सीट पर उपचुनाव की नौबत नहीं आएगी। दरअसल नियम के मुताबिक अगर किसी ऐसे व्यक्ति को सीएम बनाया जाता है जो विधानसभा का सदस्य नहीं है तो उसका छह महीने के भीतर सदस्य बनना जरूरी है।
बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश में जीत के लिए आदिवासी वोटर्स को साथ लाना जरूरी है। बीजेपी ने राज्य में विकास यात्रा निकाली तो कई जगह आदिवासी संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा। बीजेपी के भीतर इस पर भी मंथन हुआ है। बीजेपी का चुनाव से पहले सीएम बदलने का फॉर्मूला गुजरात, उत्तराखंड और त्रिपुरा में कारगर हुआ है। जहां पार्टी ने चुनाव से पहले सीएम बदला और सत्ता में वापसी की। मध्य प्रदेश में भी बीजेपी के भीतर चर्चा तेज है।
Post a Comment