सीएम शिवराज की सुरक्षा की कमान महिला पुलिस अफसरों ने संभाली,

Women police officers took command of CM Shivraj's security

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा का पूरा जिम्मा महिला पुलिस अफसरों ने संभाला। सुरक्षा का प्रबंधन एसीपी क्राइम ब्रांच बिट्टू शर्मा के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियों की टीम ने किया। आम तौर पर यह जिम्मेदारी 8 मार्च को महिला दिवस पर दी जाती है। इस बार 8 मार्च को होली होने के कारण मंगलवार को ही सीएम की सुरक्षा की बागडोर महिला अफसरों को सौंपी गई।
महिलाओं ने संभाली सीएम की सुरक्षा 
एसीपी शर्मा मुख्यमंत्री के काफिले की प्रभारी थीं। रिजर्व निरीक्षक इरशाद अली मुख्यमंत्री का सरकारी वाहन चला रही थीं। पायलट कार की कमान साइबर सेल की निरीक्षक रेणु मुराब ने संभाली। निरीक्षक अर्चना तिवारी ने वीआईपी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उसके अलावा महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम ने भी मुख्यमंत्री को विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा मुहैया कराई। 
महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम: सीएम शिवराज
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मुझे बहनों की योग्यता पर हमें पूरा विश्वास है। वह सुरक्षा जैसे काम भी पूरी जिम्मेदारी एवं साहस के साथ कर सकती हैं। इसलिए आज निजी स्टाफ,वाहन चालक,सुरक्षा और फोटोग्राफर के रूप में आज मेरे साथ केवल बहनें दिनभर साथ रहेंगी। यह अपने आप में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है।
बिना परेशानी कर सके प्रबंधन: एसीपी
एसीपी बिट्‌टू शर्मा ने बताया- यह मेरे लिए कोई मुश्किल काम नहीं था, क्योंकि मैंने पिछले साल भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा को संभाला था। हमने जो अभ्यास किया था और महिला चालक भोपाल की सड़कों से अच्छी तरह वाकिफ थीं, इसलिए हम बिना किसी परेशानी के अच्छी तरह से इसका प्रबंधन कर सके। हम यह जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे भी तैयार हैं।
अच्छा फील हो रहा: आकांक्षा
सीएम की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर आकांक्षा शर्मा ने कहा कि महिला दिवस पर हमें मुख्यमंत्री की सुरक्षा का यह अवसर मिला है। अच्छा फील कर रही हूं। सीएम ने हमें यह जिम्मेदारी सौंपी है। यह जिम्मेदारी निभा कर खुशी महसूस हो रही हैं।
ये मेरा तीसरा मौका: इरशाद अली
मुख्यमंत्री का सरकारी वाहन चलाने वाली निरीक्षक इरशाद अली ने कहा कि उनका सरकारी वाहन चलाकर बहुत खुश हूं। मैं पहले भी यह जिम्मेदारी निभा चुकी हूं। यह मेरे लिए तीसरा मौका है।
महिला पुलिसकर्मियों ने संभाला ट्रैफिक प्रबंधन
महिला दिवस के मौके पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी महिला पुलिसकर्मियों के जिम्मे रही। मंगलवार को तिराहे-चौराहे पर महिला पुलिसकर्मी ही ट्रैफिक मैनेजमेंट को लीड करती दिखीं। उनके साथ पुरुष पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
इस बीच, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि महिला दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में यातायात को महिला पुलिसकर्मियों ने उनके पुरुष समकक्षों के साथ मिलकर नियंत्रित किया गया। मिश्रा मंगलवार को सुबह यातायात प्रबंधन में लगी महिला पुलिसकर्मियों का अभिनंदन करने के लिए सुबह भोपाल के बिट्टन मार्केट चौक पर पहुंचे और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।

0/Post a Comment/Comments