सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बोले की अच्छे काम करने वाले किया जा रहा गिरफ्तार

Regarding the arrest of CM Arvind Kejriwal, he said that people doing good work are being arrested

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज देश के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. आज 10 बजे से शाम 5 बजे तक 7 घंटे लगातार केजरीवाल ध्यान करेंगे. ‘देश की बेहतरी' के लिए पूरे दिन चलने वाली पूजा शुरू करने से पहले केजरीवाल राजघाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी. केजरीवाल ने कहा कि स्कूल अस्पताल बनाने वालों को प्रधानमंत्री जेल भेज रहे हैं. खरबों लूटने वालों को पीएम मोदी जी गले लगा रहे हैं. देश की स्थिति को लेकर चिंतित हूं.
देश को लूटने वाले बच रहे - सीएम केजरीवाल 
केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि वह होली के अवसर पर देश के लिए प्रार्थना करेंगे. उन्होंने दावा किया कि जो अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है जबकि देश को लूटने वाले बच रहे हैं. डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि वह देश के हालात को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने दावा किया था कि दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को 65 साल से नजर अंदाज किया गया और मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने कड़ी मेहनत कर गरीबों के लिए बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुनिश्चित की.
जैन और सिसोदिया के अच्छे कामों के कारण जेल भेजा
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था, ‘‘लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें (जैन और सिसोदिया) उनके देश के लिए किए गए अच्छे कामों के लिए जेल में डाल दिया जबकि देश को लूटने वालों को गले लगाया जा रहा है.''
सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनीष सिसोदिया जी को केंद्र सरकार ने एक षड्यंत्र के तहत तिहाड़ जेल की जेल नंबर 1 में रखा गया है. हमें यह भी पता चला है कि इस तरह के फर्स्ट टाइम अंडर ट्रायल को जेल नंबर 1 में नहीं रखा जाता है. जेल नंबर 1 में पूरे देश के सबसे खतरनाक, हिंसक, अपराधी बंद हैं. उनकी हिंसा की खबरें कई बार टीवी और अखबारों में आती रहती हैं. जेल नंबर एक में ऐसे क्रिमिनल है कि जो छोटे से इशारे पर किसी की हत्या भी कर सकते हैं, उन पर दर्जनों हत्या के मुकदमे चल रहे हैं. हम बीजेपी के राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं, लेकिन क्या इस तरह की दुश्मनी राजनीति में होती है? आप लोग दिल्ली में हमको हारा नहीं पाए, दिल्ली ने हमको चुना. आप हमको एमसीडी में नहीं हरा पाएय लाख षड्यंत्रों के बावजूद भी मेयर और डिप्टी मेयर हमारे बन गए.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री की चुप्पी सबके सामने हैं. अब यह षड्यंत्र हमारे शीर्ष नेताओं की हत्या तक पहुंच गया है. मनीष जी को विपश्यना करने की इजाजत कोर्ट ने दी है. उसके बावजूद भी मनीष सिसोदिया को बड़े-बड़े अपराधियों के साथ क्यों रखा जा रहा है. हम जानना चाहते हैं.

0/Post a Comment/Comments