मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों तेज हो गई है। चुनाव से पहले बीजेपी रूठे और नाराज चल रहे नेताओं को मनाने में जुट गई है। सोमवार को बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधा लगाने स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचे।
वापसी के दिए संकेत
हालांकि उनकी बीजेपी में वापसी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। लेकिन इसे प्रीतम लोधी की बीजेपी में जल्द ही आधिकारीक वापसी होने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इस अवसर पर प्रीतम लोधी ने कहा कि पौधारोपण करने आ जाऊं। इसकी जड़े मजबूत हो। फल कोई खाए उसकी चिंता नहीं है। वहीं, सीएम ने प्रीतम लोधी की वापसी को लेकर कहा कि वह हमारी साथी है। आज साथ में पेड़ लगाने आए हैं।
विवादित बयान देने पर किया गया निष्कस्त
बता दें प्रीतम लोधी को अगस्त में ब्राह्मण और कथावाचकों को लेकर दिये विवादित बयान के चलते बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था। इस पर लोधी ने कहा क मेरा मकसद किसी को दुखी करना नहीं था। अपने बयान के लिए माफी मांग चुका हूं। निष्कासन के बाद जनता ने मुझे हाथों हाथ लिया। मेरी बात सही थी, तभी लोगों ने इतना प्यार दिया। बागेश्वर धाम को लेकर प्रीतम लोधी ने कहा कि चमत्कार वगैरह कुछ नहीं होता है। यह सब ट्रिक हैं।
लोधी ने भी दिए वापसी के संकेत
खास बात यह है कि वीडी शर्मा के अलावा प्रीतम लोधी ने भी बीजेपी में वापसी के संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि अगर जनता कहेगी कि पार्टी में शामिल हो हो जाओ तो वह वापसी कर सकते हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी उनकी बात हुई है। लेकिन पार्टी में वापसी का फैसला जनता को करना है। बता दें कि प्रीतम लोधी पिछोर से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। ऐसे में यहां 3 मार्च को होने वाले कार्यक्रम को लेकर गहमागमी शुरू हो गई है।
दरअसल, प्रीतम लोधी ने ब्राहम्णों और कथावाचकों पर विवादित बयान दिया था। जिस पर प्रदेश के सियासी गलियारों में जमकर हल्ला मचा था। बाद में बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। लेकिन अब चुनावी साल में उनकी वापसी की चर्चा तेज हो गई हैं। बता दें कि प्रीतम लोधी सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के रिश्तेदार भी हैं।
Post a Comment