तहसीलदार व नायाब तहसीलदार ने लौटाए वाहन, काली पट्टी बांधकर किया विरोध...

 भोपाल। प्रदेश में तहसीलदार को कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदारों को तहसीलदार बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर अब मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के द्वारा हड़ताल की शुरुआत कर दी गई।

इसके पहले चरण में गुरुवार दोपहर को जिले के सभी तहसीलदार सहित नायब तहसीलदार कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए जहां पर काली पटटी बांधकर विरोध करते हुए अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।

हालांकि, राजस्व अधिकारी अत्यंत अनुशासन में रहते हुए अपने पदाविहित कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। साथ ही शासन की प्रत्येक महती योजना में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं।

मांगों को लेकर आंदोलन के दूसरे चरण में सभी तहसीलदार सहित नायब तहसीलदार अवकाश पर रहेंगे। जिला इकाई के पदाधिकारियों के अनुसार 20 से 22 मार्च तक तीन दिन के लिए सभी अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।


0/Post a Comment/Comments