जनसुवाई के दौरान कलेक्टर साहब को आया गुस्सा, युवक बोला अगली बार आऊंगा तो जहर खा लूंगा...

भोपाल। सीधी से एक वीडियो वायरल हुआ है. यहां जनसुवाई के दौरान कलेक्टर ने अपना आपा खो दिया. फरयादी युवक से बोले अपनी आवाज नीची रखो, नहीं तो अंदर करवा दूंगा. रामपुर निवासी उपेंद्र तिवारी कलेक्ट की जनसुनवाई में पहुंचा था. युवक ने कलेक्टर, जिला पंचायत और जनपद सीईओ, सांसद और विधायक को शिकायती पत्र दिया था, जिस पर कार्रवाई नहीं हुई थी।

मध्य प्रदेश के सीधी में कलेक्टर की जनसुवाई के दौरान पहुंचे एक युवक को ऊंची आवाज में बात करने पर कड़ी फटकार लगी. कलेक्टर ने युवक को जेल भिजवाने की धमकी तक दी. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट परिसर में हुई जनसुनवाई एक फरयादी युवक अपनी परेशानी बताने के दौरान अचानक ऊंची आवाज में बात करने लगा. शुरुआत में चुप कराने की कोशिश की गई, लेकिन वह बोलता रहा और सवाल जवाब करने लगा. युवक की इस हरकत में कलेक्टर इतना नाराज हो गए कि युवक जेल भिजवाने की धमकी तक दे डाली।


0/Post a Comment/Comments