मध्य प्रदेश: इधर जन्म दिन, लाडली बहना योजना, उधर दिव्यांगों का मोर्चा भोपाल की ओर...

भोपाल। अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में लाडली बहनों को खुश करने में लगे थे, ठीक उसी समय गुना में पेंशन की मांग को लेकर दिव्यांग भाइयों द्वारा निकाली गई पदयात्रा ने शासन प्रशासन के बारे में सोचने पर विवश कर दिया है।
राघौगढ़ . दिव्यांगों की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर हाईवे पर चल रही स्वाभिमान यात्रा के दौरान महिला-पुरूष दिव्यांगों ने रूठियाई के तिराहे पर गुस्साए लिहाजे में लोगों से सहयोग की अपील की। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि हमारी समस्याओं और मांगों का निराकरण नही हुआ तो अब अंजाम बुरा होगा। चाहे हमें प्राणों की आहुतियां देना पड़े। लगातार यात्रा से छिल चुके घुटनों में टॺूब लपेटकर और हाथों मे पैरों की तरह चप्पलें पहनकर चार दिन में 7 किमी तय करके रूठियाई पहुंचे दिव्यांगों ने कहा कि यह आंदोलन अब नही थमेगा। ये लोग ऐसे ही चल कर भोपाल पहुंचने की बात कर रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments