जब मुरैना जिला पंचायत सीईओ ने बच्चों के लिए तले भजिया..

मुरैना।जिला प्रशासन पर्यटन स्थलाें का महत्व बताने के लिए स्कूली बच्चों को घुमाने ले गया। इस दौरान बच्चों के लिए नाश्ते में चाय,भजिया का इंतजाम भी रखा गया। भजिया बनाने के लिए हलवाई भी रखे गए, लेकिन हलवाईयों से झज्जर को लेकर एक राज्य प्रशानिक सेवा के अफसर खुद बच्चाें के लिए भजिया तलने लगे। यह अफसर हैं, मुरैना जिला पंचायत सीईओ डा. इच्छित गढ़पाले, जिनका भजिया तलते हुए वीडियाे इन दिनाें इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है।
दरअसल, 18 मार्च को जिला प्रशासन ने हेरिटेज वाक का आयोजन किया था, जिसमें स्कूली बच्चों को मुरैना के एतिहासिक व पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया गया था। सरकारी खर्च पर हुए इस आयोजन के तहत सैकड़ों बच्चों को बस द्वारा सुबह 6 बजे कलेक्टर अंकित अस्थाना ने हरी झंडी देकर रवाना किया। मुरैना शहर के पंडित रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय से तड़के भ्रमण को निकले बच्चों को पर्यटन स्थल बटेश्वरा, मितावली, पढ़ावली दिखाए गए, इन स्थलों का इतिहास व महत्व बताया गया।
इस दौरान स्कूली बच्चे, शहर की कई सामाजिक संस्थाओं के सदस्य शामिल हुए। इस भ्रमण दल के लिए पढ़ावली की गढ़ी परिसर में चाय नाश्ते का इंतजाम किया।अल सुबह घर से निकले बच्चे सुबह 9 बजे के करीब भूख के कारण नाश्ता टटोलने लगे। कुछ बच्चे गांव की दुकान पर चिप्स-बिस्किट आदि लाने लगे। यह देखकर जिला पंचायत सीईओ डा. गढ़पाले ने हलवाई को एक ओर कर भजिया बनाने का मोर्चा संभाला और भजिया तलकर बच्चों को नाश्ता कराया। बच्चों से लेकर भ्रमण दल पर गए कर्मचारी व सामाजिक संस्था के सदस्याें ने भी भजिया बड़े चाव से खाईं। 

0/Post a Comment/Comments