अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में पिछले छह दिन से आ रही तेजी आज थमी

मुंबई। अडानी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) के शेयरों में पिछले छह दिन से आ रही तेजी आज थम गई। इसकी वजह यह है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अडानी एंटरप्राइजेज समेत ग्रुप के तीन शेयरों को शॉर्ट टर्म सर्विलांस फ्रेमवर्क (Short-term surveillance framework) में डाल दिया है। इनमें अडानी एंटरप्राइजेज के अलावा अडानी पावर (Adani Power) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) शामिल हैं। इन शेयरों में हाल में काफी तेजी आई है। अडानी एंटरप्राइजेज को पहले गिरावट के कारण इस फ्रेमवर्क में डाला गया था और एक दिन पहले ही उसे इससे मुक्ति मिली थी।
साथ ही CARE Ratings ने भी अडानी एंटरप्राइजेज के आउटलुक को स्टेबल से निगेटिव कर दिया है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि कंपनी के खिलाफ रेगुलेटरी और लीगल स्क्रूटिनी के चलते उसने ऐसा किया है। इससे आज इसके शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। बीएसई पर दोपहर बाद 1.50 बजे यह 5.19% की गिरावट के साथ 1933.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
बुधवार को इसमें करीब तीन फीसदी तेजी आई थी। इसका 52 हफ्ते का टॉप लेवल 4,189.55 रुपये है जो इसने पिछले साल 21 दिसंबर को छुआ था। इसका न्यूनतम स्तर 1,017.10 रुपये है। यह तीन फरवरी को इस स्तर पर पहुंचा था। अडानी ग्रुप के बारे में हिंडनबर्ग रिसर्च की निगेटिव रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। एनएसई ने तीन फरवरी को ग्रुप के तीन शेयरों अडानी एंटरप्राइजेज, अंबूजा सीमेंट्स और अडानी पोर्ट्स को सर्विलांस फ्रेमवर्क में डाल दिया था। अंबूजा सीमेंट्स और अडानी पोर्ट्स को पिछले महीने ही इस फ्रेमवर्क से हटा दिया गया था जबकि अडानी एंटरप्राइजेज को हाल में इससे बाहर किया गया।

0/Post a Comment/Comments