बीजेपी नेता विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर किया हमला बोल 'अटलजी भी यूएन गए थे, पर भारत की बुराई नहीं की '

BJP leader Vijayvargiya attacked Rahul Gandhi saying 'Atalji also went to UN, but did not speak ill of India'

कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान पर भाजपा लगातार हमलावर है। अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधा है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण देकर कहा कि विदेश में किसी को भी देश की बुराई नहीं करना चाहिए।

विदेश में जाकर भारत की बुराई नहीं की 

बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा में स्थानीय नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में करीब 4.50 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन करने आए थे। राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान पर पूछने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, कभी भी भारत के किसी नेता ने चाहे वह विपक्ष के ही क्यों न हों विदेश में जाकर भारत की बुराई नहीं की। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यूएन की बैठक में प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अटल बिहारी वाजपेई को भेजा था। अटलजी ने विदेश में जम्मू कश्मीर के विषय में भारत सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में पक्ष रखा था । जब वहां पत्रकारों ने अटल जी से पूछा कि आप तो सरकार की खूब आलोचना करते हैं, परंतु यहां पर आप सरकार का पक्ष ले रहे हैं। तो अटल जी ने कहा कि, देश में हमारी पार्टी विपक्ष में है। परंतु यहां में भारत के झंडे का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।

संसद में व देश में सरकार का विरोध करे

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लोकतंत्र में राजनीति में कहां विरोध करना चाहिए इस बात की समझ होना चाहिए। यदि प्रजातंत्र खतरे में होता और आवाज दबाई जाती तो क्या वे बोल सकते थे। उन्हें संसद में व देश में सरकार का विरोध करने का पूरा अधिकार है। परंतु विदेश में हमारे देश की छवि के बारे में ध्यान रखना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में भारत को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा ने मोर्चा खोल रखा है। भाजपा इस बयान को भारत की आन बान से जोड़कर कांग्रेस पर हमला कर रही है। इसी को लेकर संसद में भी खूब हंगामा हुआ। तो वहीं भाजपा नेता सदन के बाहर भी अब राहुल गांधी पर खुलकर निशाना साध रहे हैं। 
बड़वाह को जिला बनाने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस बात का अध्ययन व सभी पहलुओं पर विचार होना चाहिए कि नए जिले की सीमा क्या होगी। इसमें कौन-कौन से गांव शामिल होंगे। किस क्षेत्र को लाभ या हानि होगी। कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी 15 माह की सरकार में जिला बनाने के लिए क्या किया। उन्हें जिले की मांग उस समय याद नहीं आई। 

0/Post a Comment/Comments