भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को उनके गढ़ में चुनौती देने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा
आ रहे हैं । इसके पहले सीएम शिवराज ने संगठन के दिग्गजों के साथ छिंदवाड़ा के साथ ही कमलनाथ के खास सज्जन वर्मा के क्षेत्र देवास की संगठनात्मक समीक्षा की।
सीएम हाउस में छिंदवाड़ा और देवास की कोर कमेटियों को बुलाया गया। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद ने सभी को साफ कर दिया कि चुनाव नजदीक हैं। आपसी तालमेल और समन्वय हर स्तर पर नीचे तक बना लो। अब किसी को कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
संगठन ने कहा, छिंदवाड़ा में पिछले चुनाव के नतीजे पार्टी के अनुकूल नहीं थे। इस बार पूरी ताकत से जुटना है। नीचे तक की टीम और कार्यकर्ताओं के साथ बैठें। कामकाज का बंटवारा करें। शिवराज सिंह ने कहा कि योजनाओं को जमीन तक पहुंचाएं, उसकी मॉनिटरिंग भी करें।
भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, प्रभारी और बूथों पर काम कर रहे प्रमुख लोगों से बात की। उन्होंन कहा कि पेज, पन्ना से लेकर वोटर पर बारीक काम करें। बूथों में लापरवाही न हो। कांफ्रेंसिंग में वीडी शर्मा, हितानंद भी शामिल रहे।
इधर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 19 मार्च को मप्र दौरा टल गया है। अब 25 मार्च को छिंदवाड़ा में सभा लेने आ सकते हैं। छिंदवाड़ा उन 160 लोकसभा में से है, जहां भाजपा को शिकस्त मिली है। यहां दिल्ली भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की भी ड्यूटी लगाई गई है। उनके दो दौरे हो चुके हैं। शाह के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी छिंदवाड़ा जल्द आएंगे।
Post a Comment