भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी के लोग तो जन्म दिन की शुभ कामनाएं दे ही रहे हैं, विपक्षी नेता भी कुछ मांगों के साथ बधाइयां दे रहे हैं। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट करने सीएम से कहा है की यदि वे इस बार गेहूं का भुगतान तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल करते हैं तो वे उनका सार्वजनिक अभिनन्दन करेंगे।
पटवारी ने लिखा है -
आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी,
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं. 'एक वृक्ष, मेरा उपहार', भी अभिनंदनीय प्रयास है! छोटे भाई के नाते रिटर्न-गिफ्ट में इस बार किसान को ₹3000 प्रति क्विंटल भुगतान का निवेदन कर रहा हूं. मध्यप्रदेश के गरीब किसानों की इस प्रार्थना को जरूर सुनिए. आप भी किसान पुत्र हैं, इसीलिए मैं और मेरे जैसे हजारों किसान भाई आपसे निवेदन कर रहे हैं. माननीय मुख्यमंत्री जी, राजनीतिक विचारधारा का विरोध और अनेक मसलों पर आपसे नीतिगत असहमति के बावजूद यदि आपने गांव और गरीब की इस मांग को पूरा कर दिया तो मैं आपका नागरिक अभिनंदन करूंगा।
लाडली बहना शुरू, बजट बिगड़ा : संगीता शर्मा
इधर, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने चौहान को बधाई देते हुए महिलाओं का बजट बिगाड़ने का ताना दिया है। उन्होंने कहा है -
||जीवेत् शरद: शतम् ||18 सालों की भाजपा सरकार के एकमात्र 4 बार के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
आज आप अपने जन्मदिन पर लाडली बहना योजना की शुरुआत कर रहे है दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम ₹50 बढ़ा दिए अब गैस सिलेंडर की कीमत लगभग ₹1150 हो गई है, क्या आपकी लाडली बहन ₹1000 में गैस सिलेंडर खरीद सकेगी। *दोहरी नीति क्यों?*जनता ने क्या इन्हीं अच्छे दिनों के लिए डबल इंजन की सरकार चुनी थी ?
Post a Comment