Billi Billi Teaser: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan (कभी ईद कभी दिवाली) के नए गाने ‘बिल्ली बिल्ली’ (Billi Billi) का टीजर (Teaser) रिलीज हो गया है। इसका पूरा गाना 2 मार्च को रिलीज होगा। बता दें कि ये इस फिल्म का दूसरा गाना है। फिल्म का पहला गाना ‘नइयो लगदा’ पहले ही रिलीज हो चुका है जिसमें पूजा हेगड़े और सलमान खान रोमांस फरमाते हुए नजर आ रहे हैं।
ईद पर होगी रिलीज (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर अभी से क्रेज बन गया है। फिल्म के दूसरे गाने का टीजर रिलीज किया गया है। पहले गाने ‘नइयो लगदा’ के बाद अब सलमान खान और पूजा हेगड़े पर फिल्माया गया गाना ‘बिल्ली बिल्ली धूम मचाने को तैयार है। 2 मार्च को सॉन्ग रिलीज किया जाएगा।
रिलीज हुआ टीजर (Billi Billi Teaser)
आज इसका टीजर रिलीज किया गया है। गाने के टीजर में सलमान खान सूट-बूट में नजर आ रहे हैं। गाने को लेकर लोगों में पहले ही बिज बन गया है। फिल्म के गाने वेडिंग वाइब दे रहा है।। बता दें कि बिल्ली बिल्ली को सिंगर सुखबीर ने गाने के साथ इसका म्यूजिक भी खुद ही दिया है।
बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल, शहनाज गिल के साथ ही साथ सिद्धार्थ निगम भी नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ेंः March 2023: मार्च में मिलेगा इंटरटेनमेंट का फुल डोज, रिलीज होंगी ये जबरदस्त फिल्में
लंबे वक्त में बाद पर्दे पर सलमान खान (Salman Khan)
उनके इस पोस्ट के बाद उनके फैंस जमकर कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें दबंग 3 (Dabang 3) के बाद अब सलमान खान की यह फिल्म किसी का भाई किसी की जान बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। दरअसल उनकी फिल्म राधे को कोविड (Covid) के चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform)पर रिलीज करना पड़ा था। फिल्म ने कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं किया था।
The post Billi Billi Teaser: ‘बिल्ली बिल्ली’ के टीजर ने मचा दिया धमाल, वीडियो देख फैंस को चढ़ी मस्ती appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment