Ananya Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने साल 2019 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी। इस फिल्म के बाद अनन्या की फैन फॉलोइंग भी काफी तेजी से बढ़ गई थी। अभी एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 24 साल है और उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना रखा है।
हाल ही में अनन्या पांडे अपनी कजिन अलाना पांडे के मेहंदी फंक्शन में पहुंची थीं। अलाना की मेहंदी में अनन्या अपनी मां और पिता के साथ नजर आईं। वहीं अब इस फंक्शन की एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में अनन्या सिगरेट के कश लगाती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देख कर फैंस अनन्या को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
फंक्शन में स्मोकिंग करती नजर आईं अनन्या (Ananya Pandey Smocking Photo)
चंकी पांडे की लाडली अनन्या पांडे अपनी कजिन अलाना की मेहंदी में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। फंशन में एक्ट्रेस के लुक को काफी पसंद किया जा रहा था। अब इस मेहंदी फंक्शन से एक्ट्रेस की दूसरी फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में अनन्या जो करती नजर आ रही हैं, उसे देख कर फैंस उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं। साथ ही अनन्या के चाहने वालों को इस फोटो पर यकींन नहीं हो रहा। वायरल तस्वीर में अभिनेत्री स्मोक करती दिखाई दे रही हैं।
फैंस ने लगाई अनन्या पांडे की क्लास (Ananya Pandey Trolled)
अनन्या पांडे की इस तस्वीर को देख कर फैंस यकींन नहीं कर पा रहे हैं। उनकी ये तस्वीर कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इस फोटो में राइट की तरफ अनन्या खड़ी नजर आ रही हैं और उनके हाथ में सिगरेट साफ-साफ देखी जा सकती है। इस फोटो पर कई फैंस भी कमेंट कर रहे हैं। अनन्या के कुछ फैंस तो उनके इस बर्ताव से काफी दुखी हैं।
फैंस उनकी तस्वीर देख कर बेहद नाराज हो गए हैं और एक्ट्रेस को तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने अनन्या की तस्वीर पर कमेंट किया, इसकी अभी उम्र ही क्या है। वहीं एक यूजर ने लिखा, बॉलीवुड सबको बर्बाद कर देगा। एक यूजर ने लिखा, अभी तो ये अंडे से भी नहीं निकली। वहीं अनन्या के एक फैन ने लिखा, ‘मेरी अनन्या ऐसी नहीं हो सकती।’
The post Ananya Panday: बहन की शादी में अनन्या पांडे धड़ल्ले से कर रही थीं ऐसा काम, फैंस ने लगा दी क्लास appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment