Amitabh Bachchan injured: फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुए अमिताभ बच्चन, पसलियों में लगी गंभीर चोट

Amitabh Bachchan injured: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए होली के मौके पर बुरी खबर है कि,एक्टर हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। इस बात की पुष्टि खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर की है। अभी वो अपने घर मुंबई में आराम कर रहे हैं। यह हादसा तब हुआ जब बिग बी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ लिए एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे। हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई।

बता दें कि, अमिताभ बच्चन हैदराबाद में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये हादसा तब हुआ जान वो फिल्म के लिए एक एक्शन सीन कर रहे थे। उन्हें पसलियों में गंभीर चोट आई है। हालांकि हैदराबाद में इलाज के बाद उन्हें वो अपने घर मुंबई आ गए हैं।

https://www.tumblr.com/srbachchan/710981302013313024

अमिताभ बच्चन ने खुद दी जानकारी

इस बात की पुष्टि खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में दी है और लिखा है- ‘रिब केज में मांसपेशी फट गई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे’।

होली पर अपने फैंस से नहीं मिल पाएंगे बच्चन साहब

अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बहुत बुरी खबर है कि इस बार वो होली के मौके पर बिग बी से नहीं मिल पाएंगे। इस बात कि जानकारी खुद बिग बी ने दी हैं। उन्हें कहा है कि, “जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए सारा कामकाज बंद कर दिया गया है। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। जरूरी चीजों के लिए ही थोड़ा बहुत चलूंगा। हां, आराम तो चलता ही रहेगा। मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल है पर मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊंगा तो वो ना आएं। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक है।’

The post Amitabh Bachchan injured: फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुए अमिताभ बच्चन, पसलियों में लगी गंभीर चोट appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments