Allu Arjun Rejected Jawan: अल्लू अर्जुन ने क्यों ठुकरा दी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’? सामने आई ये वजह

Allu Arjun Rejected Jawan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों में इस फिल्म को लेकर क्रेज तब और बढ़ गया जब ‘पुष्पा’ फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन के भी इस फिल्म में नजर आने की चर्चा हुई। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि, एटली के इस ऑफर को अल्लू अर्जुन ने ठुकरा दिया है।

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में अल्लू अर्जुन को एक खास कैमियो का ऑफर दिया गया था लेकिन ‘पुष्पा’ फेम अल्लू अर्जुन ने इस ऑफर को अस्वीकार कर दिया है। जिससे उनके फैंस का दिल टूट गया है।

अल्लू अर्जुन ने ठुकराया जवान का ऑफर (Allu Arjun Rejected Jawan)

रिपोर्ट्स के मुताबिक कई कारणों की वजह से अल्लू अर्जुन ने ‘जवान’ के ऑफर को अस्वीकार किया है, जिनमें से एक ‘पुष्पा 2’ है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ‘पुष्पा 2’ के लिए काफी टफ ट्रेनिंग ले रहे हैं। जिसकी वजह से उनके पास किसी और प्रोजेक्ट के लिए समय नहीं है। वहीं उन्होंने शाहरुख खान की ‘जवान’ के बारे में सोचने के लिए अपना समय लिया था। लेकिन उनके लिए ‘पुष्पा 2’ के साथ इसे मैनेज करना मुश्किल हो रहा है।

पुष्पा 2 की शूटिंग में बिजी हैं अल्लू अर्जुन

बताते चलें अभिनेता अल्लू अर्जुन इन दिनों ‘पुष्पा 2’ के अलावा किसी भी और प्रोजेक्ट के लिए काम नहीं करना चाहते हैं। ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी नजर आएंगे। साथ ही ऐसी खबर है की, ‘पुष्पा 2’ में साईं पल्लवी की भी एंट्री हो सकती है। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

The post Allu Arjun Rejected Jawan: अल्लू अर्जुन ने क्यों ठुकरा दी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’? सामने आई ये वजह appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments