Adipurush Poster Release: मल्टी स्टारर फिल्म “आदिपुरुष” का नया पोस्टर सामने आ गया है। इस फिल्म में टॉलीवुड स्टार प्रभास, बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और कृति सेनन नजर आने वाले हैं। पिछले काफी वक्त से फिल्म को लेकर शोर मचा हुआ है। दरअसल जब इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था तो लोगों ने इसको लेकर बहुत आपत्ति जताई थी और इसका जोर-शोर से विरोध भी किया था। अब एक बार फिर फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है। यह पोस्टर खास राम नवमी के मौके पर रिलीज किया गया है।
रिलीज हुआ फिल्म का पोस्टर (Adipurush Poster Release)
एक बार फिर आदिपुरुष चर्चा में है। दरअसल जब इस फिल्म का टीजर रिलीज किया था तो इसको लेकर जमकर बवाल मचा था जिसके बाद इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। अब एक बार फिर मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है जिसमें प्रभास और कृति सेनन, सनी सिंह, और देवदत्त नागे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में भगवान राम, मां सीता और भगवान भगवान लक्ष्मण के सामने हनुमान जी प्रणाम करते हुए दिखाई दें रहे हैं। फिल्म के इस पोस्टर को सभी स्टार कास्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
16 जून को रिलीज होगी फिल्म
मल्टी स्टारर इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच में बज बना हुआ है। बता दें कि प्रभास, कृति सेनॉन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष 16 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिलहाल फिल्म के पोस्टर को देख लोग काफी इंप्रेस हैं।
ओम राउत कर रहे हैं डायरेक्ट
बता दें कि यह पहली बार है जब सैफ अली खान और कृति सेनन और प्रभास एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का बजट 600 करोड़ बतााय जा रहा है। इस फिल्म को ओम राउत, भूषण कुमार और राजेश मोहनन ने प्रोड्यूस किया है। अब देखना है कि इस फिल्म के पोस्टर पर लोग किस तरह का रिएक्शन देते हैं।
The post Adipurush Poster Release: सामने आया “आदिपुरुष” का पोस्टर, सीता मां के रोल में नजर आईं कृति सेनन appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment