Swara-Kangana: स्वरा भास्कर को कंगना राणावत ने ट्वीट कर दी शादी की बधाई

Swara-Kangana: Kangana Ranaut tweeted marriage congratulations to Swara Bhaskar

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड फहाद से कोर्ट मैरिज की है। इसके बाद सभी सेलिब्रिटीज उन्हें शादी की बधाइयां दे रहे हैं। इसी बीच कंगना रनौत ने भी शादी के अगले दिन स्वरा को उनकी आने वाली जिंदगी और खुशियों को लेकर बधाई दी। अब स्वरा भास्कर ने कंगना के ट्वीट पर जवाब दिया है।
स्वरा ने कंगना को कहा थैंक्यू
दरअसल, कंगना रनौत के ट्वीट पर स्वरा भास्कर ने जवाब में लिखा, थैंक्यू कंगना (दो रेड हार्ट इमोजी) मे यू हेव एवरी हैप्पीनेस एंड जॉय (हग एंड पर्पल हार्ट इमोजी)। आपको बता दें कि अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी से जुड़ी तमाम तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा था- स्पेशल कोर्ट मैरिज के लिए तीन चियर्स, कम से कम यह मौजूद है और प्यार को एक मौका देता है। प्यार का अधिकार, अपने जीवन साथी चुनने का अधिकार, शादी करने का अधिकार, यह विशेषाधिकार नहीं होना चाहिए।
कंगना ने दी थी शादी की बधाई
स्वरा भास्कर के ट्विटर अकाउंट पर शादी की बधाई को लेकर तमाम ट्वीट किए थे। इसी बीच कंगना रनौत ने भी उनके लिए एक ट्वीट लिखा था। कंगना ने लिखा, 'आप दोनों खुश दिख रहे हैं। भगवान की कृपा है। शादी दिलों से होती हैं, बाकी सब औपचारिकताएं हैं। (रेड हार्ट इमोजी)। स्वरा भास्कर और फहाद ने कोर्ट मैरिज की और उन्होंने छह जनवरी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपने कागजात जमा किए थे। दोनों अगले महीने रीति रिवाज से निकाह करेंगे। बता दें कि स्वरा ने शादी की कुछ और तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपनी मां की साड़ी और ज्वैलरी इस खास मौके पर पहनी थी।
साल 2020 से चल रही ट्विटर वॉर
साल 2020 में कंगना ने स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू पर कमेंट किया था। इसमें अभिनेत्री ने दोनों की बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा था, जिसके बाद ट्विटर पर बहस शुरू हो गई थी। वहीं, 2021 में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा था कि तापसी और स्वरा फिल्म इंडस्ट्री में बाहरी हैं। फिल्म निर्माता करण जौहर को प्रभावित करने के लिए बॉलीवुड में भाई भतीजावाद से इनकार करती हैं। उसके बाद भी उन्हें काम नहीं मिलता है। इसके बाद दोनों के बीच ट्विटर पर अक्सर बहस देखने को मिलती थी। बता दें कि स्वरा और कंगना फिल्म तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में एक साथ काम कर चुकी हैं। दोनों ही फिल्में हिट रही थीं। 

0/Post a Comment/Comments