Suhana Gauri Spotted: शाहरुख और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान इन दिनों अपने एक्टिंग डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। इतना ही नहीं सुहाना अपनी आउटिंग से भी लोगों का अटैंशन ग्रैब करती देखी जाती हैं। जब भी सुहाना किसी पार्टी का हिस्सा बनने पहुंचती हैं, पैपराजी उन्हें अपने कैमरों में कैद करने के लिए कतार में लग जाते हैं। वहीं अब इस मशहूर स्टारकिड का लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो इंटरनेट जगत में छा गया है, इस क्लिप में सुहाना अपनी मां गौरी खान के साथ नजर आ रही हैं।
सुहाना-गौरी खान एयरपोर्ट पर स्पॉट (Suhana Gauri Spotted)
सुहाना खान और गौरी खान के स्पॉटेड (Suhana Gauri Spotted) वीडियो को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। ये वीडियो एयरपोर्ट का है, जहां सुहाना और गौरी दोनों ऑल ब्लैक अटायर में ट्यूनिंग बिठाती नजर आई हैं। जहां सुहाना खान ब्लैक ट्रैक-सूट के साथ ब्लैक बूट्स पहने देखी जा रही हैं। वहीं उन्हें खुले बाल और नो-मेकअप लुक में भी बेहद ग्लो करते देखा गया है। दूसरी ओर गौरी खान (Gauri Khan) का ब्लैक थ्री-पीस सेट में गॉगल्स लगा कैजुअल बट क्लासी लुक देखने को मिला है।
Suhana Gauri को फैंस ने बताया ‘बहन’
सुहाना खान (Suhana Khan) और मां गौरी का ये अंदाज और अवतार सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है। लोग वीडियो पर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’दोनों बहनें लग रही हैं।’ दूसरे ने लिखा है,’दोनों ही बेहद खूबसूरत हैं।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’गौरी खान का ग्रेस देखते ही बनता है।’ ऐसे ही बाकी फैंस ने भी लव और हार्ट वाला इमोजी ड्रॉप कर प्यार बरसाया है।
Suhana Khan का एक्टिंग डेब्यू
बता दें कि सुहाना खान नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कॉमिक बुक के पात्र आर्ची एंड्रयूज और उनके दोस्तों को जोया अख्तर भारतीय लुक देने जा रही हैं। सुहाना इस मूवी में वेरोनिका लॉज की भूमिका निभाती नजर आएंगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का सेट 1960 के दशक के भारत में स्थापित किया गया है।
The post Suhana Gauri Spotted: सुहाना खान नो-मेकअप लुक में मां गौरी संग स्पॉट, यूजर बोले- ‘ये तो बहनें… appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment