पिछले कुछ समय से शाहरुख खान Ask SRK सेशन के जरिए अपने फैंस से मुखातिब हो रहे हैं। इस सेशन में फैंस किंग खान से दिलचस्प सवाल करते हैं और वो उनके जवाब देते हैं। सोमवार को उन्होंने ने एक बार फिर Ask SRK सेशन खेला। इस दौरान शाहरुख के एक फैन ने मजाकिया अंदाज में उन पर FIR दर्ज करने की धमकी दी। इस पर शाहरुख ने भी बिंदास अंदाज में जवाब दिया।
मैं ही मान लेता हूं कि मेरी उम्र 30 साल है- शाहरुख
दरअसल ट्वीट में शाहरुख के एक फैन ने कहा- खान साहब मैं आपके खिलाफ FIR दर्ज करने जा रहा हूं। ये बंदा झूठ बोलता है कि ये 57 साल का है। इसपर शाहरुख ने जवाब दिया- 'प्लीज यार ऐसा मत करो, मान लेता हूं कि मैं 30 साल का हूं। अब मैंने तुम्हें सच बता दिया है, इसलिए मेरी अगली फिल्म का नाम जवान है।’Please mat karo yaar. Theek hai main hi maan jaata hoon I am 30 years old. There I have now told you the truth..and that’s why, even my next film is called Jawan https://t.co/rIH1lnsAWm
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 20, 2023
शाहरुख का ये जवाब उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि शाहरुख की ये फोटो पठान की शूटिंग है, जिनमें वो 6 पैक एब्स में दिखाई है। उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। कमेंट सेक्शन में फैंस भी किंग खान की फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं।
आइए शाहरुख खान और फैंस के बीच हुई बातचीत पर नजर डालते हैं-
सवाल: सर क्या आपको किंग जैसी फीलिंग आती है?
जवाब: 'इस वक्त मैं अपने बच्चे का खिलौना साफ कर रहा हूं और अपना एक लोगो पीस नहीं खोज पा रहा हूं। कोई किंग-विंग जैसी फीलिंग नहीं आती है।'
इरफान खान की आई याद
शाहरुख खान सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए अक्सर आस्क एसआरके सेशन चलाते रहते हैं। इस दौरान फैंस उनसे मजेदार सवाल पूछते हैं, जिनके वो मजेदार जवाब देते हैं। इस दौरान एक फैन ने अभिनेता से पूछा, दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने एकबार कहा था- हॉलीवुड के पास शाहरुख खान नहीं हैं। आप इस बारे में क्या सोचते हैं। इसपर अभिनेता ने जवाब दिया, मैं उनको याद करता हूं, वो एक प्यारे दोस्त थे।
शाहरुख को मिली धमकी
एक अन्य फैन ने शाहरुख खान की सिक्स पैक एब्स की फोटो डाली और कैप्शन में लिखा, 'खान साहब एफआईआर फाइल करा रहा हूं आपके खिलाफ कि ये इंसान झूठ बोलता है कि ये 57 साल का है'। इसपर शाहरुख ने फैन को मजेदार रिप्लाई में लिखा, 'प्लीज मत कराओ यार...ठीक है मैं ही मान जाता हूं कि मैं 30 साल का हूं। अब मैंने तुमको सच्चाई बता दी है और इसीलिए मेरी अगली फिल्म का नाम जवान है'।
पठान का कलेक्शन देखना है आदत
एक और फैन ने शाहरुख से पूछा, ऐसा क्यों लगता है कि आपकी सफलता हमारी सफलता है...सुबह उठकर ट्विटर खोलकर पठान का कलेक्शन देखना अब आदत सी हो गई है...उसका क्या किया जाए। इसपर अभिनेता ने जवाब दिया, आप सभी की बहुत कृपा है...पठान ने बहुत से लोगों को खुश किया है और इससे मुझे सबसे ज्यादा खुशी मिलती है।
ये है शाहरुख का लकी नंबर
एक अन्य फैन ने शाहरुख की का लकी नंबर उनसे पूछ डाला। इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, इस वक्त तो 1000 से ऊपर कोई भी नंबर। दरअसल शाहरुख ने यह जवाब अपनी सुपरहिट फिल्म पठान के कलेक्शन से जोड़ते हुए दिया है।
Post a Comment