Sid Kiara Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इस समय ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बने हुए हैं। शादी के बाद फैंस, जोड़े के वेडिंग फंक्शन्स की बाकी तस्वीरों को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इतना ही नहीं फैंस ने सिड-कियारा के मुंबई वाले रिसेप्शन पर भी नजरें गड़ाई हुई हैं। वहीं अब न्यूली वेड्स कपल ने भी मुंबई के लिए उड़ान भर ली है, जिसका वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया है।
सिद्धार्थ-कियारा एयरपोर्ट पर स्पॉट (Sid Kiara Video)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो (Sid Kiara Video) को instantbollywood ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में नई नवेली दुल्हन कियारा आडवाणी येलो कलर के चिकनकारी सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। नो मेकअप लुक में भी कियारा का चेहरा काफी ग्लो कर रहा है। वहीं एक्ट्रेस ने पिंक चूड़ा, मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगा अपने लुक को पूरा किया है। हालांकि, कियारा एयरपोर्ट पर पति सिद्धार्थ का इंतजार करती देखी गई हैं।
कियारा करती दिखीं सिद्धार्थ का इंतजार
वीडियो में नजर आ रहा है कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) पीछे मुड़-मुड़कर पति सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को देख रही होती हैं। वहीं सिद्धार्थ अपने फैमिली मेंबर से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। व्हाइट प्रिंटेड स्वेटशर्ट और ब्लैक जींस के साथ गॉगल्स लगाए सिद्धार्थ बेहद डैपर लग रहे हैं। कपल का ये वीडियो सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है। बताते चलें कि जोड़े ने मुंबई के लिए उड़ान भरी है।
Sid Kiara पर बरसा फैंस का प्यार
सिद्धार्थ और कियारा के वायरल वीडियो (Sid Kiara Viral Video) पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’#Sidkiara बहुत ज्यादा प्यारे लगते हैं यार।’ दूसरे ने लिखा है,’रब ने बना दी जोड़ी।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी सिद्धार्थ-कियारा की तारीफ कर लव और हार्ट वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं। बताते चलें कि सिद्धार्थ और कियारा 12 फरवरी 2023 को अपने इंडस्ट्री दोस्तों के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी थ्रो करने वाले हैं।
The post Sid Kiara Video: कियारा को एयरपोर्ट पर करना पड़ा पति सिद्धार्थ का इंतजार, देखें वीडियो appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment