Kangana Ranaut On Rahul Gandhi And Congress: कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोमवार को उन्होंने ट्विटर पर फैंस के सवालों का जवाब देने के लिए ASK Kangana नाम का सेशन किया. फिलहाल वो इस वजह से छाई हुई हैं.
Ole ole …. Shooo shoo shweet… https://t.co/37p4wbNpmR
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 20, 2023
इस सेशन के दौरान कंगना रनौत ने फिल्मी दुनिया से जुड़े सवालों से लेकर पॉलिटिक्स से भी जुड़े हुए सवालों के जवाब दिए. इसी बीच एक यूजर ने एक्ट्रेस से राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर सवाल किया. यूजर ने लिखा, “जब आप किसी को राहुल गांधी और कांग्रेस के बारे में बात करते हुए सुनती हैं तो आप क्या सोचती हैं.” इस सवाल पर कंगना ने एक मजाकिया जवाब दिया. उन्होंने लिखा, “ओले ओले…Shooo shoo shweet.”
भविष्य में रोमांटिक फिल्म भी बनाएंगी कंगना
इस सेशन के दौरान एक यूजर ने कंगना से कहा, “भविष्य में आपको एक लव स्टोरी फिल्म लिखनी और डायरेक्ट करनी चाहिए. मैं पक्का हूं, वो फिल्म शानदार रहेगी. अच्छी रोमांटिक फिल्मों की भी कमी है.” यूजर के इस सजेशन पर कंगना ने कहा, “हां, ये मेरे एजेंडा में आगे है.”
क्या है कंगना की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी?
एक यूजर ने कंगना रनौत से सवाल किया कि उनकी सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी क्या है? इस पर कंगना ने बताया, “ताकत मेरी साहस है और मैं कमजोरी नहीं रखती, लेकिन गुस्सा मेरा नेगेटिव पॉइंट हो सकता है.”
कंगना ने पहली बार किया ये सेशन
फिलहाल कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म चंद्रमुखी की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. वहीं उन्होंने इस फिल्म के सेट से ही लंच ब्रेक के दौरान फैंस के साथ बातचीत करने के लिए पहली बार ASK Kangana सेशन किया. बता दें, चंद्रमुखी के अलावा कंगना लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर भी चर्चा में चल रही हैं. ये फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है, जिसमें वो देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके अलावा महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और अनुपम खेर भी हैं. कंगना इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रही हैं.
Post a Comment