Rewa: सीएम शिवराज के भाषण के बीच कैंसररोगी महिला ने पड़ोसियों से प्रताड़ित हो लगाई गुहार

Rewa: Amidst the speech of CM Shivraj, a cancer patient pleaded with neighbors for harassment

मध्यप्रदेश के रीवा के चोरहटा हवाई पट्टी का शिलान्यास करने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को रीवा पहुंचे। सीएम जब भाषण दे रहे थे, तभी बीच में एक महिला बोल पड़ी और सीएम शिवराज से न्याय की गुहार लगाने लगी। सीएम ने मंच से ही उसकी बात को सुनने का भरोसा दिलाया और कहा की तुम्हें न्याय मिलेगा।
महिला ने लगाई शिवराज से गुहार
बता दें कि कटनी जिले की रहने वाली महिला किरण गुप्ता कैंसर से जूझ रही हैं, जिन्हें पहले ही सीएम की योजना का लाभ मिल चुका है। लेकिन महिला के पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और अभद्रता भी की गई। महिला ने कटनी पुलिस से भी शिकायत की, पर आरोपियों को कोई सजा नहीं मिली। बुधवार को रीवा पहुंची सीएम शिवराज से गुहार लगाने किरण गुप्ता उनके कार्यक्रम में पहुंच गई। जहां सीएम के उद्बोधन के दौरान बीच में महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया। बैरिकेड्स के पास खड़ी होकर कागज लहराने लगी। इस पर सीएम शिवराज ने अपना भाषण रोककर महिला को काह कि उसकी बात बी सुनी जाएगी। 
सीएम शिवराज महिला सशक्तिकरण के मुद्दे 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रीवा पहुंचे थे और सीएम शिवराज के द्वारा मंच को संबोधित किया जा रहा था। इस दौरान सीएम शिवराज महिला सशक्तिकरण की बात कर रहे थे। तभी एक महिला और उसने अपनी समस्या का रोना रो दिया। सीएम शिवराज उसकी समस्या के निराकरण को लेकर मंच से ही आवाज दे दी। 

0/Post a Comment/Comments