Ranbir Video: ‘वैलेंटाइन डे 2023’ पर आम लोगों समेत मनोरंजन जगत के सितारों ने भी अपने लव्ड वन्स पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है। हालांकि रणबीर कपूर शादी के बाद पहले ‘वैलेंटाइन डे’ पर पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा कपूर से दूर थे। लेकिन दिल्ली में रहने के बाद भी रणबीर उन्हें विश करना नहीं भूले। एक्टर ने जिस अंदाज में आलिया-राहा को विश किया है, उसे देख हर कोई दीवाना हो गया है।
रणबीर कपूर को कॉन्सर्ट के बीच आई पत्नी-बेटी की याद (Ranbir Video)
बताते चलें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Mai Makkar) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी को लेकर एक्टर बीते दिन दिल्ली के एक कॉलेज पहुंचे थे। कॉन्सर्ट के बीच रणबीर ने लोगों को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दीं। वहीं एक्टर ने दूर रहने के बाद भी अपनी पत्नी आलिया और बेटी राहा के नाम स्पेशल मैसेज दिया। रणबीर का ये वीडियो (Ranbir Video) सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
#RanbirKapoor wishes her two lovely ladies daughter and wife @aliaa08 happy valentine's day in makkar nights happened in #galgotiauniversity#aliaabhatt#HappyValentinesDay pic.twitter.com/wRvup5reFZ
— SAURABH (NEWS NATION) (@saurabhbolly) February 14, 2023
Alia Raha को ऐसे दी ‘वैलेंटाइन डे’ की बधाई
रणबीर कपूर के कॉन्सर्ट से तमाम वीडियो इंटरनेट जगत में छाए हुए हैं। एक्टर कभी डांस करते तो कभी लोगों से बातचीत कर उनका दिल जीतते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान आरके अपनी पत्नी आलिया और बेटी राहा को वैलेंटाइन डे की बधाई देते हुए कहते हैं,’आप सभी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे। सबसे पहले, मैं अपने दो प्यारों – मेरी पत्नी आलिया भट्ट और मेरी खूबसूरत बेटी राहा को हैप्पी वैलेंटाइन डे विश करना चाहता हूं। मैं उनसे प्यार करता हूं।’ इसके बाद एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा,’तुम लड़कियां और मुझे तुम्हारी याद आती है।’
Delhi how does it feel to be GOD'S FAVOURITE? Y'all literally got the chance to witness this incredible performance live!
PS – HE DID THE PYAR HOTA KAYI BAAR HAI DANCE MOVES WITH THE SAME EFFORTLESSNESS
#RanbirKapoor | #TJMMpic.twitter.com/JuNN3tcIh9
— pratishtha. (@ranbirsfavchild) February 14, 2023
Alia Ranbir का शादी के बाद पहला ‘वैलेंटाइन डे’
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने साल 2022 के 14 अप्रैल को शादी की। इसके बाद आलिया ने 6 नवंबर को बेटी राहा कपूर को जन्म दिया। वहीं कपल ने पैप्स से फिलहाल के लिए उनकी बेटी की तस्वीरें क्लिक ना करने की अपील की है। पैरेंट्स बनने के बाद जोड़ा अपने-अपने वर्कफ्रंट पर वापसी करता नजर आया है।
The post Ranbir Video: रणबीर कपूर को कॉन्सर्ट के बीच याद आ गई आलिया-राहा की याद, कर दिया प्यार का इजहार appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment